Zelensky Responds to Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को शांति योजना स्वीकार करने के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि वे हो रहा खून खराबा रोकना चाहते हैं, इसलिए 27 नवंबर तक यूक्रेन बताए कि उसे शांति योजना स्वीकार है या नहीं. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को सीधी चेतावनी दी कि अगर शांति योजना स्वीकार नहीं कि तो यूक्रेन को दिया समर्थन अमेरिका वापस ले लेगा. यूक्रेन को हथियार और खुफिया सूचनाएं देने पर रोक लगा देगा.
Reporter: The suggestion you made was that if Zelensky doesn't accept the deal, the US will pull back its support for Ukraine.
Trump: At some point he's gonna have to accept something. You remember right in the Oval Office I said, "You don't have the cards." pic.twitter.com/REw1kHyAci---विज्ञापन---— Clash Report (@clashreport) November 21, 2025
शांति योजना को यूक्रेन के हितों के खिलाफ बताया
वहीं इस अल्टीमेटम पर जेलेंस्की का बयान, प्रतिक्रिया और जवाब भी आ गया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे धर्मसंकट में फंस गए हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना यूक्रेन के लोगों के हित में नहीं है, इसलिए वे इसे रिजेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. अपनी गरिमा, आजादी खोने और अमेरिका का समर्थन खोने के बीच में से एक विकल्प चुनना है तो हम गरिमा चुनते हैं. मैंने यूक्रेन के साथ विश्वासघात नहीं किया था और न अब करुंगा.
🚨🚨🚨President Zelensky has released a very serious video🚨🚨🚨
''Ukrainians! There comes a moment in the life of every nation when everyone needs to talk things through. Honestly. Calmly. Without speculation, rumors, gossip, without anything extra. Just as things are. Just as… pic.twitter.com/wUhAnzHXRq---विज्ञापन---— Bricktop_NAFO (@Bricktop_NAFO) November 21, 2025
यूरोपियन देशों के नेताओं ने भी खारिज किया प्रस्ताव
जेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप का अल्टीमेटम मिलने के बाद देशवासियों को संबोधित किया और बताया कि यूरोपियन देशों के नेताओं ने भी यूक्रेन का ही समर्थन किया है और राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना को खारिज कर दिया है. बेशक यूक्रेन इस समय सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है. उसे या तो अपना गौरव और अपनी आजादी खोनी होगी या फिर अमेरिका का समर्थन खोना होगा, लेकिन यूक्रेन रूस के साथ युद्धविराम करने के लिए लिए रखी गई शर्तों का और शांति योजना को खारिज करता है.
President Trump makes it clear that Zelensky will have to do as he's told or go under the Bus.
— Chay Bowes (@BowesChay) November 21, 2025
"He doesnt like it? Hes gonna have to like it"
Trump then reminds the reporter that he told Zelensky "He doesn't have the cards" in the Oval Office. pic.twitter.com/VScClFBliW
ट्रंप ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर बनाया प्लान
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष वार्ताकार स्टीव विटकॉफ के साथ मिलकर यूक्रेन शांति योजना बनाई है, जिसे व्हाइट हाउस ने भी समर्थन दिया है. शांति योजना में प्रावधान किया गया है कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता नहीं मिलेगा. यूक्रेन की सेना आधी हो जाएगी और यूक्रेन बॉर्डर पर मिसाइल तैनात नहीं कर पाएगा. यूक्रेन को अपना डोनबास और क्रीमिया क्षेत्र रूस को देना होगा और रूसी भाषा को अपने देश में मान्यता देनी होगी.










