Zakir Naik in Pakistan: देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और मनी लॉड्रिंग जैसे आरोपों में वांछित जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंच गया है। भारतीय कानून से बचने के लिए जाकिर नाइक फरार है और मलेशिया में रह रहा है। भारत सरकार लगातार जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। उस पर हेट स्पीच, मनी लॉन्ड्रिंग और धार्मिक कट्टरपंथ को बढ़ाना देने के आरोप हैं।
दरअसल जाकिर नाइक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पहुंचा है। इस्लामाबाद पहुंचने पर जाकिर नाइक का भव्य स्वागत किया गया है। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए धार्मिक मामलों के मंत्रालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। नाइक अगले 20 दिन पाकिस्तान में रहेगा। नाइक इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में कार्यक्रमों को संबोधित करेगा।
पाकिस्तान जाने की जताई थी इच्छा
जाकिर नाइक सोमवार की सुबह इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। जाकिर के शेड्यूल के मुताबिक नाइक 5 और 6 अक्टूबर को कराची, 12-13 अक्टूबर को लाहौर और 19-20 अक्टूबर को इस्लामाबाद में कार्यक्रम को संबोधित करेगा।
दरअसल जाकिर नाइक ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ बातचीत में पाकिस्तान का दौरा करने की इच्छा जताई थी। जाकिर ने कहा था कि 2020 में उसने पाकिस्तान जाने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्लान कैंसिल करना पड़ा था।
इंटरव्यू के दौरान जाकिर नाइक से पूछा गया था कि वह मलेशिया के बजाय पाकिस्तान क्यों नहीं गया। इस पर जाकिर ने कहा था कि पाकिस्तान जाना उसके लिए आसान था, क्योंकि भारत के पड़ोसी देश में लोग उसे जानते और पहचानते हैं।
भारत में मोस्ट वॉन्टेड है जाकिर नाइक
भारत में जाकिर नाइक मोस्ट वॉन्टेड है। प्रवर्तन निदेशालय और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने नाइक को वॉन्टेड घोषित कर रखा है। लाइक पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है। 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भाग गया था। उसके पास मलेशिया और सऊदी अरब की नागरिकता है।