नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा आतंकी मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान में है। उनका यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बुधवार को ही तालिबान ने कहा था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं है।
अभी पढ़ें – नेपाल के अछाम में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 10 लापता, तलाशी अभियान जारी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दिया बड़ा बयान
◆ मसूद अज़हर अफ़गानिस्तान में है
---विज्ञापन---◆ बुधवार को तालिबान ने कहा था कि मसूद अज़हर अफ़गानिस्तान में नहीं है pic.twitter.com/sA8ImYptxd
— News24 (@news24tvchannel) September 17, 2022
विदेश मंत्री ने मसूद अजहर कहां है इस सवाल के जवाब में मीडिया में कहा ‘हमारी जानकारी है कि उक्त व्यक्ति अफगानिस्तान में है’। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान मसूद अजहर के अफगानिस्तान में होने की बात कह चुका है।जिसका तालिबान ने खंडन किया था और कहा था कि बिना सबूतों के ऐसे आरोप द्विपक्षीय रिश्ते खराब करेंगे।
अभी पढ़ें – महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कल होगा अंतिम संस्कार, जानें कौन-कौन होगा शामिल ?
बता दें कि मौलाना मसूद अजहर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। मसूद अजहर को साल 1999 में कंधार विमान अपहरण मामले में भारत ने रिहा किया था। उस वक्त मौलाना मसूद अजहर आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन का सदस्य था। रिहाई के बाद पाकिस्तान के कराची में 31 जनवरी 2000 को मौलाना मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की शुरुआत की थी। जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने भारत के पुलवामा में आतंकी हमला किया था। जिसमें चालीस से ज्यादा जवान शहीद हुए थे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें