TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

20 साल से रेप का दर्द झेल रही पीड़िता, आरोपी का स्केच दिखा बोली-कृपया इस रेपिस्ट को पकड़वाओ

Woman Raped 20 Years Ago Begged Help Catch Attacker: चाकू की नोक पर बलात्कार की शिकार महिला ने 20 साल बाद पब्लिक से आरोपी को पकड़ने में मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक, वारदात के दौरान वो 16 साल की थी। आरोपी उसे फुटपाथ से उठाकर ले गया था और वारदात को अंजाम […]

Woman Raped 20 Years Ago Begged Help Catch Attacker: चाकू की नोक पर बलात्कार की शिकार महिला ने 20 साल बाद पब्लिक से आरोपी को पकड़ने में मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक, वारदात के दौरान वो 16 साल की थी। आरोपी उसे फुटपाथ से उठाकर ले गया था और वारदात को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार दिखाकर धमकाया था। अब 36 साल की हो चुकी महिला ने 'मिरर' को बताया कि मुझे लगता है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि आरोपी जिंदा न हो लेकिन मैं ये भी नहीं मानूंगी कि आरोपी अब जिंदा नहीं होगा। पीड़िता ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको इस तरह की चीजों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आरोपी को लेकर एक स्केच जारी किया गया है। स्केच के संबंध में पीड़िता ने कहा कि मैं अपील करती हूं कि कोई भी शख्स जो आरोपी को थोड़ा भी पहचानता हो, और पुलिस को इस संबंध में जानकारी देता है तो फिर मुझे ऐसा लगेगा कि मेरे साथ थोड़ा ही सही लेकिन न्याय हुआ है।

नॉर्थम्ब्रिया पुलिस ने आरोपी का जारी किया स्केच

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने 22 जुलाई 2003 को वाशिंगटन विलेज, टाइन एंड वेयर के पास वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता उस दौरान जॉब के बाद घर लौट रही थी। वह घटनास्थल के पास ही एक बस स्टॉप पर उतरी थी। कुछ देर बाद ही आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद मैं किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी। फिर पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से ही मैं हर दिन उठती हूं और प्रार्थना करती हूं कि अपराधी पकड़ा जाए, ताकि मैं महसूस कर सकूं कि किसी को मेरे जीवन पर पड़े भयानक प्रभाव के लिए जवाबदेह बनाया गया है। कृपया इस आदमी (जिसका स्केच जारी हुआ है) को ढूंढने में मेरी मदद करें।

कहा- घटना के बाद कई चुनौतियां आईं, अब काबू पा लिया है

पीड़िता ने कहा कि घटना का मेरे जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। मुझे बुरे सपने आते थे। हालांकि अब मैंने इन चुनौतियों पर काबू पा लिया है और अब पुरुषों के प्रभुत्व वाले उद्योग में काम करती हूं।


Topics:

---विज्ञापन---