---विज्ञापन---

‘पत्नी को कैंसर है, दर्द से चिल्लाती है’, महिला को 12 सालों तक ‘टॉर्चर रूम’ में कैद रखने वाली खौफनाक कहानी

Wife Kept In Torture Room: एक शख्स ने अपनी पत्नी को 12 साल तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसे भयानक रूप से टॉर्चर किया गया। जब पुलिस ने उसे बरामद किया तो वह सेमी न्यूड पाई गई। सिर के बाल भी काटे गए थे। महिला ने जो कहानी बयां की काफी दर्दनाक थी। पुलिस […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 10, 2023 07:03
Share :
Wife held captive for 12 YEARS locked in torture room
इस मकान में टॉर्चर रूम बनाया गया था, जिसमें महिला को 12 साल से कैद रखा गया था।

Wife Kept In Torture Room: एक शख्स ने अपनी पत्नी को 12 साल तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसे भयानक रूप से टॉर्चर किया गया। जब पुलिस ने उसे बरामद किया तो वह सेमी न्यूड पाई गई। सिर के बाल भी काटे गए थे। महिला ने जो कहानी बयां की काफी दर्दनाक थी। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जर्मनी का है।

53 साल की पीड़िता को पुलिस ने सोमवार को जर्मन सीमा के पास फ़ोरबैक शहर के एक अपार्टमेंट में उसके बेडरूम से बरामद किया। महिला का दावा है कि 2011 में उसके 55 साल के पति ने उसका अपहरण कर लिया था। कथित तौर पर रविवार को महिला को किसी तरह मोबाइल मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी और पति के टॉर्चर रूम से आजाद कराई गई।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की ओर से जानकारी मिलने के बाद जर्मन अधिकारियों ने मोसेले हिस्से में फ्रांसीसी अधिकारियों को सतर्क कर दिया था। जर्मनी के बिल्ड अखबार ने कहा कि पुलिस ने पहले आरोपी पति को गिरफ्तार किया। जब उसे महिला के बताए पते पर ले जाया गया तो उसने टॉर्चर रूम में जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे जबरन अंदर ले गई और उसकी पत्नी को आजाद कराया।

सेमी न्यूड, सिर मुंडा हुआ, तार से बंधी हुई… ऐसी हालत में थी पीड़िता

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला एक कमरे में बंद पाई गई। उसे लोहे के तार से बांधा गया था। तीन पुलिसकर्मी जब अंदर पहुंचे तो महिला सेमी न्यूड पाई गई। उसका सिर मुंडा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया उसकी हाथों की उंगलियां और पैर टूटे हुए थे।

---विज्ञापन---

पुलिस ने ये भी कहा कि महिला की हालत देखकर लगा कि काफी समय से उसे खाना नहीं दिया गया है। टॉर्चर रूम से बरामद किए जाने के बाद जब उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया, तो उसकी हालत काफी खराब बताई गई।

पड़ोसियों ने बयां की ये कहानी

पड़ोसियों ने बताया कि कैसे उन्होंने फ्लैट से महिला की चीखें सुनीं और जब उन्होंने उसके आदमी से इस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी को कैंसर है और उसे दर्द होता है जिससे वो चिखती, चिल्लाती है। एक पड़ोसी ने कहा कि उसने कभी पीड़ित महिला को नहीं देखा।

पास की गली में रहने वाली एक अन्य गवाह एरिका ने एएफपी को बताया कि उसने आखिरी बार महिला को शायद 10 साल पहले देखा था और सोचा था कि शायद वह मर गई थी या चली गई थी। फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि पुलिस को फ्लैट में एक नोटबुक भी मिली है। माना जाता है कि आरोपी महिला को टॉर्चर करने का हिसाब रखता था। इसमें ये भी शामिल था कि उसने अपनी पत्नी को कितनी बार खाना दिया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 10, 2023 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें