---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप ने क्यों लगाया भारत पर 50% टैरिफ, अमेरिका की इस कंपनी ने किया खुलासा

Why did Trump impose 50% tariff on India: अमेरिकी कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भारत-पाक के बीच चल रहे संघर्ष में मध्यस्थता करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन इंडिया ने उसे ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया, जो देश पर भारी टैरिफ लगाने का नतीजा है।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Aug 29, 2025 13:44
50% tariffs, United States,Indian goods,Donald Trump, personal pique, India-Pakistan conflict, Jefferies report, third-party intervention, Nobel Peace Prize, agriculture sector, Russian oil, Ukraine conflict, India-China relations
अमेरिकी निवेश कंपनी जेफरीज की रिपोर्ट

India American multinational investment bank and financial services company Jefferies revealed: ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘व्यक्तिगत नाराजगी’ का नतीजा है।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भारत-पाक के बीच चल रहे संघर्ष में मध्यस्थता करने की अनुमति मांगी, लेकिन इंडिया ने उसे ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया, ये भारी टैरिफ उसी का नतीजा है। बता दें अमेरिका ने पहले भारत पर 25% और फिर एडिशनल 25% टैरिफ लगाया है, जो बीते 27 अगस्त से लागू हो गया है। इस टैरिफ से भारत से अमेरिका सामान निर्यात करना महंगा हो गया है।

---विज्ञापन---

भारत को पाकिस्तान के साथ अपने संघर्षों में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं

Jefferies की रिपोर्ट के मुताबिक भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने रिश्तों पर लगातार यह कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ अपने संघर्षों में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयानों में कई बार दोनों के बीच मध्यस्थता कराने और युद्धविराम कराने के दावे किए हैं।

---विज्ञापन---

सैन्य संघर्ष के बीच ट्रंप ने मांगी थी ये अनुमति

एएनआई की खबर के मुताबिक रिपोर्ट में ये साफ तौर पर कहा गया है कि कथित तौर पर बीते मई में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष हुआ। इसके बाद ट्रंप ने दोनों के बीच हस्तक्षेप करने की मंशा जाहिर की थी। लेकिन भारत ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद ही ट्रंप भारत से नाराज हैं और उस पर टैरिफ लगाया है।

ये भी पढ़ें: ‘और ज्यादा टैरिफ लगा दूंगा अगर…’, क्या है डिजिटल सर्विस टैक्स? जिसे लेकर ट्रंप ने दुनिया को धमकाया

नोबेल शांति पुरस्कार पाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, ऐसे निर्णय अमेरिका के हित में नहीं

जेफरीज ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत रखते हैं, जिसे वह भारत-पाक विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाकर पूरी करना चाहते हैं। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया में करीब 25 करोड़ किसान अपनी गुजर-बसर के लिए खेती पर निर्भर हैं और इस क्षेत्र में भारत के कार्यबल का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। ट्रंप के टैरिफ से कृषि पर प्रभाव पड़ेगा। आगे रिपोर्ट में कहा गया कि टैरिफ जैसे निर्णय अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप नहीं हैं।

First published on: Aug 29, 2025 12:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.