---विज्ञापन---

ऊषा चिलुकुरी वेंस कौन? जो बनेंगी अमेरिका की सेकंड लेडी! भारत से है खास रिश्ता

Who is Usha Chilukuri Vance: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 100 से भी कम दिन हैं। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने की राह पर हैं और उनका भारत से खास रिश्ता है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 16, 2024 13:30
Share :
Usha Chilukuri Vance

Usha Chilukuri Vance: साल 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। इस दौरान जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद जो बाइडेन ने कमला हैरिस को उपमुख्यमंत्री बनाया था। व्हाइट हाउस से लेकर नई दिल्ली तक भारतीय मूल की कमला हैरिस के लिए बधाइयों का तांता लग गया था।

अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव का शंखनाद हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन फिर से चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में ट्रंप ने जीत के बाद जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति बनाने का ऐलान कर दिया है, मगर क्या आप जानते हैं कि जेडी वेंस का भी कमला हैरिस की तरह ही भारत से बेहद खास कनेक्शन है?

---विज्ञापन---

हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं। यही नहीं दोनों ने भारतीय रीति रिवाज से शादी भी रचाई है। जेडी वेंस खुद अपने भाषण में सफलता का श्रेय पत्नी ऊषा को दे चुके हैं। ऊषा ने हर कदम पर पति का साथ दिया है। ऊषा चिलुकुरी आज भी भारत से जुड़ी हुई हैं। यही नहीं जेडी वेंस भी भारत को काफी पसंद करते हैं तो आइए जानते हैं ऊषा चिलुकुरी के बारे में विस्तार से।

पेशे से वकील हैं ऊषा

ऊषा के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके माता-पिता भारतीय प्रवासी हैं, जो कुछ समय पहले अमेरिका में बस गए थे। ऊषा अमेरिका में ही पली-बढ़ी हैं। उन्होंने येल विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक किया है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डिग्री हासिल की। ऊषा ने लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स और ब्रेट कवानौघ के लिए बतौर कलर्क काम किया है।

जेडी वेंस से पहली मुलाकात

येल विश्वविद्यालय में लॉ की स्टूडेंट रहीं ऊषा चिलुकुरी वामपंथी और उदारवादी समूहों से जुड़ी रहीं। 2014 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी ज्वॉइन कर ली। ऊषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी। 2014 में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। अब दोनों कपल्स के 3 बच्चे भी हैं।

JD vance Usha Chilukuri

अमेरिका-भारत के रिश्ते पर पड़ेगा असर

ऊषा और जेडी वेंस लाइमलाइट से हमेशा दूर रहे हैं, मगर ऊषा ने जेडी वेंस की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है। ओहियो सीनेट का हिस्सा बनते समय भी ऊषा ने जेडी को पूरा सपोर्ट किया था। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आगामी चुनाव में ऊषा वेंस भारतीय मूल के अमेरिकियों को प्रभावित करेंगी तो जेडी वेंस युवाओं का वोट खींचने में कामयाब हो सकते हैं।

JD vance Usha Chilukuri

कभी किया था ट्रंप का विरोध

अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के चुनाव में जीतते हैं तो भारत और अमेरिका के रिश्तों में मजबूती आ सकती है। ऊषा वेंस भारतीय परंपरा और देश से जुड़ी हुई हैं। जेडी वेंस का परिवार ट्रंप का काफी करीबी रहा है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि 2016 के चुनाव में ऊषा और जेडी ने ट्रंप का विरोध किया था। उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अनफिट करार दिया था, मगर 2021 में जेडी वेंस ने पत्नी समेत रपब्लिकन का समर्थन किया और अब वे उपराष्ट्रपति भी बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं जेडी वैंस? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, क्या है भारत से कनेक्शन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 16, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें