---विज्ञापन---

दुनिया

कौन है 24 साल का वो युवक? जो सऊदी अरब बस हादसे में इकलौता जिंदा बचा, कैसे बची शख्स की जान?

Saudi Arab Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे हज यात्रियों की बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में उमराह करने गए 42 भारतीयों की जान चली गई और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं एक शख्स की किस्मत से जान बच गई. हादसे का शिकार हुए लोग तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निवासी थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 18, 2025 07:08
saudi bus accident
बस में 45 हज यात्री सवार थे, जिनमें से यह शख्स इकलौता जिंदा बचने वाला है.

Saudi Arabia Bus Accident Survivor: सऊदी अरब बस हादसे में 42 हज यात्रियों की मौत हो गई, लेकिर एक युवक ऐसा था, जो किस्मत से जिंदा बच गया. बस में कुल 45 लोग सवार थे, जिनमें से 42 ने जांव गंवा दी और 2 गंभीर घायल हैं, वहीं हैदराबाद निवासी 24 साल का मोहम्मद अब्दुल शोएब जिंदा बच गया. क्योंकि शोएब ड्राइवर की साइड मैं बैठा था, इसलिए टक्कर लगते ही वह निकलकर बाहर गिर गया, इसलिए वह आग की चपेट में नहीं आया, लेकिन उसे चोटें लगी हैं. अब्दुल इस समय अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है.

भारतीयों के लिए ईरान में वीजा फ्री एंट्री सस्पेंड, विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी पढ़कर ही प्लान करें ट्रिप

---विज्ञापन---

उमराह करने गए थे हैदराबाद निवासी

बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाजार घाट और विद्यानगर निवासी लोग उमराह करने के लिए हज यात्रा पर गए थे. मक्का से मदीना जाते समय हाईवे पर उनकी बस हादसे का शिकार हो गई है. बस हाईवे पर खड़े डीजल टैंकर से भिड़ गई. आमने-सामने की टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली. बस धू-धू कर जलने लगी और चीख पुकार मच गई. क्योंकि यात्री नींद में थे, इसलिए किसी को बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला. देखते ही देखते चीखें शांत हो गईं और 42 जिंदगियां मौत की नींद सो गईं.

कौन है 24 साल का वो युवक? जो सऊदी अरब बस हादसे में इकलौता जिंदा बचा, कैसे बची शख्स की जान?

---विज्ञापन---

हादसे की जांच कर रही सऊदी सरकार

बता दें कि हज यात्री 2 ट्रैवल एजेंसियों अल-मीना हज और उमरा ट्रैवल्स के जरिए यात्रा पर गए थे. वहीं सऊदी अरब की सरकार ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जांच के तहत पता लगाया जा रहा है कि टैंकर हाईवे पर खड़ा था या चल रहा था? बस की स्पीड तेज थी या ड्राइवर नींद में था? हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. रियाद दूतावास और जेद्दाह कंसुलेट हादसे की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुए और सऊदी सरकार के अधिकारियों से जानकारी ली.

कौन-सा है सऊदी अरब का वह ‘खूनी’ रोड, जहां 42 भारतीयों की हुई मौत, पहले भी हो चुके हैं हादसे

मृतकों के शवों की पहचान DNA टेस्ट से की गई और अब उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 7997959754 और 9912919545 किए हैं.

First published on: Nov 18, 2025 06:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.