WATCH Video Huge explosion in Tashkent: उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में गुरुवार तड़के एयरपोर्ट के पास एक गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि लपटें काफी ऊंचाई तक उठी और 30 किमी दूर तक झटके महसूस किए गए। इस विस्फोट में एक शख्स की जान चली गई। जबकि 162 लोग घायल हो गए। 16 फायरकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी है कि सीमा शुल्क भंडारण के गोदाम में धमाके का कारण क्या था? जांच शुरू हो गई है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
BREAKING: Impact of the powerful explosion in Tashkent, Uzbekistan pic.twitter.com/5zKmz4SDrW
---विज्ञापन---— Insider Paper (@TheInsiderPaper) September 27, 2023
एयरपोर्ट के रनवे को करना पड़ा बंद
गुरुवार तड़के उज़्बेक समाचार वेबसाइट डेरियो ने आपातकालीन मंत्रालय की जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। ऐसा संदेह है कि विस्फोट हवाईअड्डे के पास एक जिले में स्थित एक गोदाम में हुआ है।
जबकि ताशकंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवा सामान्य रुप से काम कर रही थीं। विमान टेक ऑफ और लैंड कर रहे थे। हालांकि विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए रनवे को बंद करना पड़ा था। शुरुआत में रनवे को बंद करने की वजह का खुलासा नहीं किया गया था।
Just now there was a huge explosion in Tashkent, the capital of Uzbekistan. The force of the detonation was felt 30 km from the epicenter
According to initial information, the location of the explosion was a customs warehouse. There were a large number of employees in the… pic.twitter.com/JEjFpjkbJw
— ACONTECENDO (@Acontece_ndo) September 27, 2023
आसमान में उठीं लपटें और धुआं
नोवा24 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई अड्डे के पास एक सीमा शुल्क गोदाम में विस्फोट हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रात के वक्त आसमान में आग की लपटें और धुआं उठता हुआ दिखाया गया है। जिससे गंभीर स्थिति का पता चलता है।
23 का चल रहा इलाज
इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रूस की सरकारी मीडिया तास ने बताया कि गोदाम में कई दर्जन इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां और बैट्री रखी हुई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिनमें एक की मौत हो गई। वहीं 138 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Audi से टक्कर के बाद बाइक से निकला आग का फव्वारा, VIDEO में देखें कैसे बची खिलाड़ी की जान