---विज्ञापन---

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की खबर, तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

Vistara Flight Emergency Landing : विस्तारा की एक फ्लाइट मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही थी। आसमान में उड़ान भरने के दौरान विमान में बम की खबर मिली, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस पर पायलट ने फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया और तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 6, 2024 21:45
Share :
Vistara flight Emergency Landing
विस्तार की उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग।

Vistara flight Emergency Landing : मुंबई से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम होने की खबर मिलने के बाद तुर्की में विमान को आपातकाल में लैंड कराया गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने यात्रियों को विमान से उतारा और फ्लाइट को आइसोलेशन-वे में ले जाकर चेक किया जा रहा है।

विस्तारा की फ्लाइट UK 27 शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरी। आसमान में उड़ान भरने के दौरान एक यात्री को विमान में एक पेपर मिला, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में बम है। इसके बाद उसने केबिन क्रू को यह पेपर दिया और फिर केबिन क्रू ने विमान के कैप्टन को इसकी जानकारी दी। बम की धमकी मिलने के बाद यात्री डर गए और विमान में अफरातफरी का माहौल फैल गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 169 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भरी उड़ान, रास्ते में पड़ने लगे ओले… फिर क्या हुआ?

तुर्की में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

---विज्ञापन---

बम की धमकी मिलने के बाद पायलट ने फटाफट विमान का रूट बदल दिया और तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। लैंडिंग से पहले तुर्की एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम अलर्ट हो गई और फ्लाइट को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद एक-एक करके यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया और फिर सुरक्षा टीम ने फ्लाइट की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विमान से बम नहीं मिला था।

यह भी पढे़ं : जहाज के अंदर बम है, बचा सकते हो तो बचा लो; पैसेंजरों में मचा हड़कंप, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

विस्तारा के प्रवक्ता का आया बयान

इसे लेकर विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 27 को सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से तुर्की की ओर मोड़ दिया गया है। केबिन क्रू को विमान में रहते हुए एक नोट मिला था। इस पर विमान सुरक्षित रूप से तुर्की के एर्ज़ुरम एयरपोर्ट उतर गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की जांच कर रही हैं। विस्तारा में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Sep 06, 2024 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें