---विज्ञापन---

169 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भरी उड़ान, रास्ते में पड़ने लगे ओले… फिर क्या हुआ?

Vistara flight Emergency Landing: विस्तार एयरलाइंस की भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही उड़ान को उड़ने के 10 मिनट बाद ही भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 1, 2024 20:14
Share :
Vistara flight Emergency Landing
विस्तार की उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग।

Vistara flight Emergency Landing: भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को उड़ान के कुछ देर बाद ही फिर से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ही लैंड कराना पड़ा। यह घटना उड़ान भरने के 10 मिनट बाद हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट ने भुवनेश्वर से दिल्ली के उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। इसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचना देकर प्लेन को आपात स्थिति में एक बार फिर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया।

जानकारी के अनुसार विमान में 169 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण विमान की विंडशील्ड में दरार आ गई। हालांकि इससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Jaipur Airport Emergency Landing: विमान में मरीज की हालत देख डरे यात्री, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई आपात लैंडिंग

ये भी पढ़ेंः जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार, कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 01, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें