Viral Video: भूकंप के दौरान हिलते हुए स्टूडियो में जान का परवाह किए बिना लगातार खबर पढ़ते पाकिस्तानी टीवी एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो पाकिस्तान के मशरिक टीवी के एंकर का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप के दौरान न्यूजरूम का कैमरा और दीवारों पर लगे टेलीविजन स्क्रीन लगातार तेजी से हिल रहे हैं, ऐसे में न्यूज एंकर बिना डरे और घबराए न्यूज पढ़ रहा है। वायरल वीडियो में न्यूज़ रूम के एक अन्य व्यक्ति को अपनी सीट से उठकर सुरक्षित स्थान की ओर जाते हुए देखा जा सकता है।
और पढ़िए – Earthquake: पाकिस्तान में भूंकप से अब तक 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक लोग घायल
A local Pashto TV channel Mahshriq TV during the earthquake. Brave of the anchor to keep his calm. But shows the impact of the earthquake. #Peshawar #Pakistan pic.twitter.com/7h3FOxBvtF
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) March 21, 2023
---विज्ञापन---
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भूकंप के दौरान एक स्थानीय पश्तो टीवी चैनल (Mahshriq TV) पर भूकंप के दौरान शांत रहकर न्यूज पढ़ता बहादूर एंकर। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने लाइव टेलीविजन पर एंकर की ओर से दिखाई गई बहादुरी और संयम की सराहना की है।
मंगलवार देर रात आए भूकंप के केंद्र था अफगानिस्तान
मंगलवार देर रात आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था, लेकिन झटके पूरे पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए। पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मध रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बाल्टिस्तान इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
और पढ़िए – Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.3 तीव्रता
पाकिस्तान में पांच पुरुषों, दो महिलाओं और दो बच्चों समेत नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के बाद अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण इस्लामाबाद में एक व्यक्ति और एबटाबाद में एक 13 वर्षीय लड़की की जान चली गई। वहीं, रावलपिंडी में भूकंप के दौरान भगदड़ मच गई।