Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.3 तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। शनिवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। 

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। शनिवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान से 213 किमी पूर्व फैजाबाद में सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर भूकंप आया।

एनसीएस ने शनिवार को ट्वीट किया कि भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र 105 किलोमीटर से अधिक गहराई पर था। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान में बीते करीब 20 दिनों में यह पांचवीं बार है, जब अफगानिस्तान की धरती डोली है।

और पढ़िए – Cyclone Freddy: दक्षिण अफ्रीका में फ्रेडी चक्रवात का कहर, अब तक 326 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को भी भूकंप के झटके लगे थे। अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

और पढ़िए – US Ambassador in India: पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी

मार्च में लगातार लगे थे भूकंप के झटके

इससे पहले नौ मार्च को भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.7 तक मापी गई थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान के ​​फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में बताया गया था।

7 मार्च को देर रात 1:40 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र धरती के नीचे 136 किलोमीटर की गहराई में था।

इससे पहले मार्च की शुरुआत में 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप से धरती डोली थी। इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -