Earthquake: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) ने अफगानिस्तान के फैजाबाद के 133 किमी एसएसई में रात 10:17 बजे भूकंप दर्ज किया।
बता दें कि मंगलवार देर रात पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
और पढ़िए – ‘बाइडेन तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं…’, पूर्व एयरफोर्स अफसर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई खरी-खोटी, देखें VIDEO
Magnitude : 6.8
Epicentre: Hindukush Region, Afghanistan.#earthquake pic.twitter.com/YiBs5qaefF---विज्ञापन---— Pak Met Department محکمہ موسمیات (@pmdgov) March 21, 2023
24 दिन में छठी बार डोली अफगानिस्तान की धरती
अफगानिस्तान में इससे पहले 18 मार्च की सुबह भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी। उस वक्त भी अफगानिस्तान से 213 किमी पूर्व फैजाबाद ही सेंटर था, जो सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर आया था। बता दें कि अफगानिस्तान में बीते करीब 24 दिनों में यह छठी बार है, जब अफगानिस्तान की धरती डोली है।
और पढ़िए – Ecuador Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली इक्वाडोर और पेरू की धरती, भारी तबाही, अब तक 15 लोगों की मौत
क्यों आता है भूकंप?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटलेट्स हैं। यह प्लेटलेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह पर प्लेटलेट्स टकराते है उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। इस टकराव की वजह से इन प्लेटलेट्स के कोने मुड़ने लगते हैं। इसके अलावा अधिक दबाव के कारण यह प्लेटलेट्स टूटने भी लग जाती हैं। प्लेटलेट्स टूटने के काण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने लगती है। इस कारण से पैदा होने वाली तनाव से ही भूकंप आता है।