---विज्ञापन---

वैलेंटिना गोमेज कौन? जिसके वीडियो से हिला अमेरिका, लगाया बैन, जानें क्या था उसमें?

Who Is Valentina Gomez : वैलेंटिना गोमेज कौन हैं? जिन्होंने अमेरिका में प्रवासियों को गोली मारने की वकालत की और एक विवादित वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 25, 2024 07:51
Share :

Who Is Valentina Gomez : अमेरिका की एक MAGA (Make Amirca Great Again) कार्यकर्ता का वीडियो देखकर लोग आलोचना कर रहे हैं और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वैलेंटिना गोमेज नाम की MAGA हस्ती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रवासी को जान से मारने की वकालत कर रही हैं और ग्राफिक्स वाले वीडियो में एक शख्स को गोली मारती दिखाई दे रही हैं।

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में गोमेज को एक कुर्सी से बंधे हुए डमी को सिर के पिछले हिस्से में हैंडगन से गोली मारते हुए दिखाया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा, “यह बहुत आसान है, किसी भी अवैध व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए जो किसी अमेरिकी का बलात्कार करता है या उसे मारता है। वे निर्वासन के लायक नहीं हैं, उन्हें खत्म किया जाना चाहिए।”

---विज्ञापन---

वीडियो पर लगी रोक, क्या बोलीं वैलेंटिना?

हिंसक वीडियो के कारण वैलेंटिना गोमेज के इस पोस्ट को प्रतिबंधित कर दिया गया लेकिन तब तक वीडियो आग की तरह फैल गया और उनके इस कदम की निंदा होने लगी। वीडियो पर प्रतिबंध और विरोध के बाद वैलेंटिना गोमेज ने X पर लिखा कि मेरे वीडियो को प्रतिबंधित किया जाना और मेरे अकाउंट को बैन किया जाना आप सभी को यह दिखाता है कि मैं इन लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा हूं। मैं लोगों को उम्मीद देती हूं और मुझे उनके पैसे की जरूरत नहीं है। याद रखें, कोई भी हमें बचाने नहीं आ रहा है।”

देखें वीडियो


वैलेंटिना गोमेज अपने इस विवादित वीडियो और बयान को लेकर चर्चाओं में आ गईं और उनका विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी निंदा की है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं वैलेंटिना गोमेज?

यह भी पढ़ें : इंसान की मृत्यु के बाद अर्थी बांस की ही क्यों बनती हैं? यहां जानें वजह

वैलेंटिना गोमेज का जन्म 8 मई 1999 को मेडेलिन, कोलंबिया में हुआ। वह एक कोलंबियाई मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। वह रियल एस्टेट निवेशक, फाइनेंसर और राजनीतिक कार्यकर्ता भी हैं। उनका परिवार 2009 में संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गया और फिर न्यू जर्सी में शिफ्ट हो गया। साल 2024 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली है और फिर मिसौरी राज्य सचिव के लिए खुद को लॉन्च किया था। LGBTQ+ थीम वाली किताबों को जलाने के वीडियो शेयर करने के बाद वह चर्चाओं में आ गई थीं और वादा किया कि अगर वे चुनाव जीतती हैं तो वे इस पर प्रतिबंध लगा देंगी लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 25, 2024 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें