---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सकों ने बताई ये वजह

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दूसरी बार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और आइसोलेट हो गए हैं। उनके व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने शनिवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति “रिबाउंड पॉजिटिविटी” के शिकार हुए हैं। राष्ट्रपति के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Apr 4, 2025 16:13

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दूसरी बार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और आइसोलेट हो गए हैं। उनके व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने शनिवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति “रिबाउंड पॉजिटिविटी” के शिकार हुए हैं।

राष्ट्रपति के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, “चार दिनों तक नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद एंटीजन टेस्ट में बाइडेन पॉजिटिव पाए गए और अब वे सख्त अलगाव प्रक्रियाओं को फिर से शुरू करेंगे।”

---विज्ञापन---

ओ’कॉनर ने एक ऐसी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “यह मामला ‘रिबाउंड’ पॉजिटिविटी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें रोगियों ने दवा पैक्सलोविद के साथ इलाज लिया, लेकिन ठीक होने और अपना कोर्स पूरा करने के बाद वे पॉजिटिव पाए गए।”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने लक्षणों के फिर से उभरने का अनुभव नहीं किया है और वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। इस मामले में, इस समय उपचार को फिर से शुरू करने का कोई कारण नहीं है।”

---विज्ञापन---

वहीं, जो बाइडेन ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, “दोस्तों, आज मैं फिर से कोविड पॉजिटिव पाया गया। ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है। मेरे पास कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैं अपने आस-पास के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए अलग होने जा रहा हूं। मैं अभी भी काम पर हूं, और जल्द ही सड़क पर वापस आऊंगा।”

 

व्हाइट हाउस ने कहा कि बिडेन ने डेलावेयर और मिशिगन की नियोजित यात्राएं रद्द कर दीं।

First published on: May 07, 2021 12:15 AM

संबंधित खबरें