---विज्ञापन---

दुनिया

‘मैंने नहीं कराया सीजफायर लेकिन…’, भारत की दो टूक के बाद बदले ट्रंप के सुर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही सीजफायर वाले बयान से पलट गए। भारत की दो टूक के बाद उन्होंने कहा कि मैंने सीजफायर नहीं कराया, लेकिन उन्होंने इस मसले को सुलझाने में मदद जरूर की।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 15, 2025 20:25
Donald Trump Specch
Donald Trump Specch

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। सीजफायर को लेकर भारत की दो टूक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि मैंने सीजफायर नहीं कराया, लेकिन मैंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान और भारत के बीच समस्या को निश्चित रूप से सुलझाने में मदद की।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम का समझौता कराया था। हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस बयान को स्वीकार नहीं किया और कहा कि सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क साधा था। बाद में भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया। भारत की दो टूक के बाद ट्रंप अपने सीजफायर वाले बयान से पलट गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रेड को लेकर नहीं हुई चर्चा’, भारत ने अमेरिकी दावे का किया खंडन

मैंने मध्यस्थता नहीं कराई : ट्रंप

भारत-पाकिस्तान के युद्ध विराम को लेकर ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने मध्यस्थता कराई, लेकिन मैंने पिछले हफ्ते दोनों देशों की समस्या को सुलझाने में मदद की, जो अधिक से अधिक शत्रुतापूर्ण होती जा रही थी। अगर सुलह समझौता नहीं होता तो अचानक से एक अलग प्रकार की मिसाइलों की लड़ाई देखने को मिलती। हमने इसे सुलझा लिया।

यह भी पढ़ें : ‘अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष रोका’, सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान

लंबे समय से लड़ रहे थे भारत-पाकिस्तान : डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा कि हमने भारत-पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की। चलो व्यापार करते हैं। इससे पाकिस्तान बहुत खुश था और भारत भी। मुझे लगता है कि वे रास्ते पर हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि वे लगभग 1000 सालों से लड़ रहे हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा। मैंने दोनों देशों को एक साथ लाने की कोशिश की, क्योंकि यह एक कठिन काम है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। यह वास्तव में नियंत्रण से बाहर होने वाला था।

यह भी पढ़ें : भारत-पाक के बीच ‘चौधरी’ क्यों बन रहा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान में हो चुकी है ये डील

इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के जवाबी हमलों में भारी क्षति पहुंचने के बाद पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा हम पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तानी सेना के पास हस्तक्षेप न करने का अच्छा विकल्प था।

First published on: May 15, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें