अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के यरूशलम में नेसेट को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा, ‘अंधकार और कैद में बिताए दो कष्टदायक वर्षों के बाद, 20 साहसी बंधक अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं.’
इजरायल की सुरक्षा को नहीं होगा कोई खतरा- ट्रंप
इजरायली संसद को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “…यह लंबा और कठिन युद्ध समाप्त हो गया है… एक अभूतपूर्व उपलब्धि के रूप में, लगभग पूरे क्षेत्र ने इस योजना का समर्थन किया है कि गाजा का विसैन्यीकरण किया जाएगा और हमास को निरस्त्र किया जाएगा और इजरायल की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा…”
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के सामने इजरायली संसद में बवाल, रोकना पड़ा भाषण, आगे क्या हुआ?
हमास ने 20 इजरायली बंधकों को किया रिहा
हमास ने सभी 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है. इन्हें 7 और 13 के दो बैच में छोड़ा गया. हमास ने इन्हें रिहा कर रेडक्रॉस को सौंपा. इसके बाद इजरायली सेना के हवाले किया गया. सभी बंधक इजरायल पहुंच चुके हैं.
हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजरायली बंधक नहीं बचा है. हमास आज ही 28 इजरायली शवों को भी सौपेगा. इसके बदले में इजरायल ने आज 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘…यदि हम युद्ध में उतरते हैं, तो हम इसे ऐसे जीतेंगे जैसा पहले कभी किसी ने नहीं जीता…हम राजनीतिक रूप से सही नहीं होंगे…’