---विज्ञापन---

दुनिया

जापान में राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर अलापा युद्ध रोकने का अलाप, 7 नए विमानों के गिरने का किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर युद्ध रुकवाने का श्रेय लिया है। ट्रंप इन दिनों जापान दौरे पर हैं। ट्रंप किसी भी मौके पर दुनिया में 7 युद्ध रुकवाने की चर्चा किए बिना रह नहीं पाते हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 29, 2025 14:26
जापान में राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर युद्ध रोकने का दावा किया है। इस समय ट्रंप जापान दौरे पर हैं। इस दौरान ट्रंप ने व्यापारिक नेताओं के साथ डिनर में चर्चा की। ट्रंप ने फिर भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने का दावा किया है। साथ ही कहा कि सात नए खूबसूरत विमानों को मार गिराया गया। ट्रंप ने दोहराया कि व्यापार के माध्यम से उन्होंने संघर्ष रोकने में सफलता पाई।

ट्रंप ने कहा कि मैंने जिन युद्धों को रोका, उनमें से कई टैरिफ की वजह से रुके थे, और सच कहूं तो मैंने दुनिया के लिए बहुत बड़ी सेवा की, लेकिन व्यापार के टैरिफ की वजह से। पुराना राग अलापते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। सात विमानों को मार गिराया गया। सात नए खूबसूरत विमानों को मार गिराया गया और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे दो बड़ी परमाणु शक्तियों पर।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़़ें: ‘मैं तीसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहूंगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई इच्छा, US प्रेसिडेंट ने अपने उत्तराधिकारी भी बताए

इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से कहा कि वे संघर्ष बंद करें, अन्यथा अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा। कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत नेक इंसान हैं, और पाकिस्तान में फील्ड मार्शल भी हैं। मैंने कहा, देखो, अगर तुम लड़ने वाले हो तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

ट्रंप ने कहा कि हमने ऐसे कई काम किए हैं। मैं कहूंगा कि व्यापार ही 70% जिम्मेदार है कि हमने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके युद्ध नहीं किए, क्योंकि वे अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं। लेकिन मैंने कहा था कि अगर युद्ध ही करना है तो हम व्यापार नहीं करेंगे। कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वे कितनी जल्दी सौदे करने में कामयाब रहे। और आप जानते हैं, वे 10 साल तक लड़ते रहे होते और लाखों लोग मारे जाते, उनमें से कई तो मारे गए होते। इसलिए हम इस बात से बहुत खुश हैं।

हालांकि, भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए गए दावों का लगातार खंडन किया है और इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तान के साथ “शत्रुता समाप्ति” का निर्णय दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष राजनयिक बातचीत के माध्यम से लिया गया था और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था।

यह भी पढ़ें: ‘इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है राष्ट्रपति चुनाव 2020 जांच कराओ’, डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की ये मांग?

First published on: Oct 29, 2025 06:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.