TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

अमेरिका में न्यू ईयर पर होना था आतंकी हमला? FBI ने नाकाम की साजिश, ऐसे पकड़ा ISIS आतंकी

US Police Arrest ISIS Terrorist: अमेरिका की पुलिस ने ISIS समर्थक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो न्यू ईयर ईव पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था, लेकिन FBI ने उसे समय रहते पकड़कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपी से आतंकी हमले में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं.

FBI द्वारा गिरफ्तार यह युवक ISIS का कट्टर समर्थक है.

ISIS Terrorist Arrest: अमेरिका में आंतकी हमले की साजिश को नाकाम किया गया है. न्यू ईयर ईव पर आतंकी हमला किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने ISIS समर्थक युवक को दबोच लिया. आरोपी की गिरफ्तारी नॉर्थ कैरोलिना के मिंट हिल इलाके से हुई है. उसकी उम्र 18 साल है और उसका नाम क्रिश्चियन स्टरडडिवेंट है. क्रिश्चिसन की डायरी से आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ और हथियार भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी से भड़का ईरान, विदेश मंत्री ने दिया दोटूक जवाब, कहा- अमेरिका का दखल बर्दाश्त नहीं करेंगे

---विज्ञापन---

ISIS की विचारधारा से प्रेरित है क्रिश्चियन

FBI सूत्रों के अनुसार, क्रिश्चियन स्टरडिवेंट सीरिया के आतंकी संगठन ISIS का समर्थक है. संगठन की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने खुद को ISIS का सैनिक (आतंकी) कहना शुरू कर दिया था. क्रिश्चियन ने दिसंबर 2025 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गैर-मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत भरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट लिखी थी. अमेरिकन पुलिस ने ऑनलाइन सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी करते हुए क्रिश्चियन की पोस्ट को पढ़ा तो शक हुआ.

---विज्ञापन---

डायरी में लिखी गई थी हमले की प्लानिंग

जांच एजेंसियों के मुताबिक, उसने जिहाद की बात करते हुए ISIS के समर्थन में पोस्ट लिखी थीं, इसलिए जांच एजेंसियों ने क्रिश्चियन के बारे में पता लगाया और 29 दिसंबर को उसके नॉर्थ कैरोलिना स्थित घर में रेड मारी. तलाशी के दौरान क्रिश्चियन की डायरी हाथ लगी, जिस पर नया साल हमला 2026 लिखा था. इसके अंदर उसने नॉर्थ कैरोलिना में ही एक रेस्टोरेंट और स्टोर पर हमला करके करीब 20 लोगों की हत्या किए जाने की योजना के बारे में विस्तान से लिखा था.

यह भी पढ़ें: हमला या खुद रची साचिश! क्या है पुतिन आवास पर हमले की इनसाइड स्टोरी? CIA रिपोर्ट के बाद रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ हुए ट्रंप

लोगों के बाद पुलिस पर करना था हमला

क्रिश्चियन की डायरी पढ़कर जांच एजेंसी एक्शन मोड में आई और क्रिश्चियन को गिरफ्तार किया. उसकी शिनाख्त पर घर से ही एक कमरे में छिपाकर रखे गए कपड़े, दस्ताने, मास्क, हथौड़े, चाकू, टारगेट की लिस्ट बरामद हुआ. टारगेट लिस्ट में पुलिस का नाम भी लिखा था, जिसके बारे में उसने बताया कि वह लोगों पर हमला करने के बाद पुलिस को भी निशाना बनाने वाला था. बता दें कि अपनी इस हरकत के लिए क्रिश्चिन को जिंदगी के 20 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---