---विज्ञापन---

दुनिया

US News: मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकू से लोगों पर हमला, 11 गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार

US Michigan Walmart Stabbing: अमेरिका में चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से 3 लोगों की हालत नाजुक है। हमला वॉलमार्ट में शॉपिंग करने आए लोगों पर हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 27, 2025 07:35
US News | Michigan Walmart |Stabbing
चाकूबाजी कर रहे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Michigan Walmart Stabbing: अमेरिका के मिशिगन में वॉलमार्ट में शॉपिंग करने आए लोगों पर चाकू से हमला हुआ है। चाकूबाजी में 11 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक चाकू से हमला होने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। वॉलमार्ट के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को काबू किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन चाकूबाजी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

---विज्ञापन---

काफी नाजुक है 3 घायलों की हालत

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, वारदात मिशिगन की ट्रैवर्स सिटी में क्रॉसिंग सर्कल रोड पर बने वॉलमार्ट सुपरसेंटर में बीते दिन 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे के बाद अंजाम दी गई। हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 लोग गंभीर घायल हुए और उनकी सर्जरी करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला फार्मेसी काउंटर के पास हुआ और घायल लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। हमलावर ने पहले स्टोर के अंदर चाकू लहराया, जिसके कारण दुकानदार और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। वहीं आरोपी चाकू लेकर पीछे भागा।

यह भी पढ़ें:कौन है नेहल मोदी जिसे अमेरिका पुलिस ने किया गिरफ्तार, नीरव मोदी से है खास कनेक्शन

मिशिगन पुलिस और FBI करेंगे जांच

मिशिगन स्टेट पुलिस ने बताया कि आरोपी को दबोच लिया गया है। ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय हमले की जांच कर रहा है। FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने ट्वीट करके घोषणा की कि FBI ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय को जांच में सहयोग करेगा। वहीं वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट प्रवक्ता जो पेनिंगटन ने कहा कि कंपनी पुलिस को जांच में हरसंभव सहयोग करेगी। दूसरी ओर, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई। लोगों ने हमले को खूनी घटना बताया और कहा कि स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:US Student Visa को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, नए नियम से किन देशों को होगा फायदा?

पहले भी हो चुकी मिशिगन में चाकूबाजी

बता दें कि पिछले साल 3 अप्रैल 2024 को एन आर्बर में 21 वर्षीय नोआ विलियम्स चाकूबाजी की 2 वारदातों के लिए गिरफ्तार किया गया था। उसने एक महिला को बस में और एक शख्स को जनरल स्टोर में चाकू मारा था। एक अन्य घटना एन आर्बर के सोनेस्टर सूट में हुई थी, जहां 3 महिलाओं को चाकू मारा गया था। पुलिस ने आरोपी मड्रोन एल्डोनिहा ऑस्टिन को गिरफ्तार किया था। 8 अक्टूबर 2024 को भी डेट्रॉइट के रायन पार्क में 73 वर्षीय गैरी लैंक्सी ने 7 वर्षीय बच्चे पर पॉकेट नाइफ से हमला किया था। 14 मार्च 2025 को फ्लिंट के डोर्ट हाईवे पर मैकडॉनल्ड्स में 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकूबाजी में जान गई थी। पुलिस ने 53 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया था।

First published on: Jul 27, 2025 06:03 AM

संबंधित खबरें