Verdict Against Musk Company DOGE: अमेरिका की एक संघीय कोर्ट ने एलन मस्क की कंपनी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के खिलाफ फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मस्क की कंपनी के अधिकारियों को अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वर्किंग में दखल देने से रोक दिया है, क्योंकि इस डिपार्टमेंट के पास अमेरिका के लाखों लोगों की अति-संवेदनशील और पर्सनल जानकारी है, जिस तक पहुंचने का मस्क की कंपनी को कानूनी अधिकार नहीं है।
डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल के एक ग्रुप ने एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और DOGE के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के आदेशों का पालन करने की बात कही है। वहीं मस्क-ट्रम्प के सहयोगियों ने फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने का आह्वान किया है। मैनहट्टन में डिस्ट्रिक्ट जज जेनेट वर्गास ने केस में फैसला सुनाया, जबकि एक दूसरी कोर्ट ने इसके विपरीत फैसला सुनाते हुए मस्क की कंपनी को रिकॉर्ड तक पहुंचने की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें:Mass Layoffs: 10000 लोगों को तगड़ा झटका! जानें Donald Trump ने क्यों नौकरी से निकाला?
19 डेमोक्रेटिक राज्यों के अटॉर्नी जनरल की याचिका पर सुनवाई
जिला न्यायाधीश जीननेट वर्गास ने शनिवार को याचिका का निपटारा करते हुए मस्क की कंपनी DOGE पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ा दिया। इससे मस्क की टीम खरबों डॉलर के भुगतान के लिए जिम्मेदार अमेरिका के ट्रेजरी सिस्टम तक नहीं पहुंच पाएगी। न्यायाधीश ने रिकॉर्ड तक DOGE की पहुंच पर रोक लगाने के लिए 19 डेमोक्रेटिक राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने अनुरोध किया था।
इन्हीं में से एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया गया है। बाकी याचिकाओं पर फैसला अभी सुनाया जाना है। डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल के ग्रुप ने मस्क, ट्रंप और DOGE पर मुकदमा दायर करके आरोप लगाया कि एलन मस्क की सरकार में नियुक्ति असंवैधानिक थी और संघीय न्यायाधीश से उन्हें सरकारी डेटा तक पहुंचने और उपयोग करने से रोकने की अपील की।
यह भी पढ़ें:‘Elon Musk के बच्चे को 5 महीने पहले दिया जन्म’, मशहूर इन्फ्लुएंसर का दावा, वायरल हुई पोस्ट
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मस्क का हस्तक्षेप काफी बढ़ गया
याचिका में कहा कि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से एलन मस्क की ट्रंप सरकार में पावर बढ़ गई। मस्क की कंपनी DOGE ने अमेरिका की एजेंसियों और डिपार्टमेंट्स की वर्किंग में दखल देना शुरू कर दिया। ट्रंप सरकार ने बेकार के खर्चों को खत्म करने के लिए कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को नियुक्त किया है। मस्क ने अपना काम करते हुए शुक्रवार को ट्रंप को छंटनी करने की सलाह दी, जिस पर अमल करते हुए ट्रंप ने करीब 10000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया।
जन्मजात नागरिकता समाप्त करने से लेकर ट्रांसजेंडर के खिलाफ आदेशों को चुनौती देते हुए लोगों ने लगभग 70 मुकदमे दायर किए गए हैं। इन पर सुनवाई करते हुए कई फैसलों को अदालतों द्वारा लागू किए जाने से रोक दिया गया है। हालांकि व्हाइट हाउस ने कोर्ट की टिप्पणी का तुरंत जवाब नहीं दिया, लेकिन मस्क और ट्रंप के अन्य सहयोगियों ने उनकी DOGE टीम के खिलाफ फैसला देने वाले न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने का आह्वान किया। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अदालत के आदेशों का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें:US Army Recruitment: सेना में अब भर्ती नहीं होंगे ट्रांसजेंडर, जानें Donald Trump ने क्यों लिया यह फैसला?