---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका-चीन तनाव के बीच डिफेंस का बड़ा फैसला, ‘मिलिट्री टू मिलिट्री चैनल’ खोलने पर राजी हुए दोनों देशों

अमेरिका और चीन की सेना ने नया फैसला लिया है। दोनों देशों की सेनाओं ने मिलिट्री टू मिलिट्री चैनल खोलने पर सहमति जताई है। इस प्रयास के जरिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधे बातचीत हो सकेगी। इसके कई लाभ बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 3, 2025 10:08
सैन्य से सैन्य चैनल पर राजी हुए चीन अमेरिका

अमेरिका और चीन दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव कई दिनों से बना हुआ है। टैरिफ को लेकर दोनों देशों में खुले तौर पर मतभेद दिख रहे हैं। कई बार को युद्ध की आहट भी सुनाई पड़ी। इसी को देखते हुए दोनों देशों ने मिलिट्री टू मिलिट्री चैनल खोलने पर सहमति जताई है। अब दोनों देशों की सेनाएं आपस में सीधे बात कर सकेंगी। बताया जा है कि इससे सेनाओं के बीच संबंध अच्छे होंगे और देश की राजनीति में तनाव कम होने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात हुई है। दोनों ने संचार को मजबूत करने, द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता बनाए रखने और किसी भी उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कम करने और तनाव कम करने के लिए सैन्य-से-सैन्य चैनल स्थापित करने पर सहमति दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, रूस पर भी दिया बयान

क्या होता है ‘मिलिट्री टू मिलिट्री चैनल’?

‘सैन्य से सैन्य चैनल’ का मतलब दो या दो से अधिक देशों की सेनाओं के बीच सीधा संचार स्थापित करना। इस प्रक्रिया का उद्देश्य सैन्य तनाव को कम करना, गलतफहमी को दूर करना और संकट की स्थिति में प्रभावी संचार करना है। सैन्य से सैन्य संचार चैनल का प्राथमिक उद्देश्य सैन्य जोखिमों को कम करना है। यह तरीका मदद करता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के इरादों को समझें। साथ ही अनजाने में युद्ध शुरू होने की संभावना को कम करता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुनिया पर छाया एक और युद्ध का साया! क्या ताइवान पर हमला करने वाला है चीन? ट्रंप ने शी जिनपिंग को दी ‘चेतावनी’

हाल ही में चीन में शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए थे। इस बैठक की खूब चर्चा हुई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस बैठक में रूस को वरीयता देने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद से लगातार चीन और अमेरिका के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका ने चीन के अलग अलग प्रोडक्ट पर टैरिफ भी बढ़ाया था। कई संघर्षों के बाद अब रक्षा विभाग ने आगे आकर स्थिति संभालने की कोशिश की है।

First published on: Nov 03, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.