रूसी सेना ने शनिवार को यूक्रेन में एक पैसेंजर ट्रेन और पावर ग्रिड पर हमला किया. इस हमले में करीब 30 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस हमले के कारण 50 हजार से ज्यादा घर अंधेरे में डूबे हुए हैं.
इस हमले को लेकर अधिकारियों ने कहा, यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन पर ड्रोन हमला हुआ, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से शुक्रवार रात से लेकर शनिवार तक यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर भीषण हमले किए. यूक्रेन की एक ऊर्जा कंपनी ने यह जानकारी दी.
जेलेंस्की ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक क्षतिग्रस्त ट्रेन का डिब्बा आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें मुड़ी हुई धातु और टूटी हुई खिड़कियां हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव के हवाले से बताया कि रूसी हमले में एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया गया था और शोस्तका से कीव जा रही ट्रेन को भी निशाना बनाया गया था.
रूस ने दागी 35 मिसाइलें
यूक्रेनी वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर शुक्रवार को 381 ड्रोन और 35 मिसाइल से बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. यूक्रेनी सेना ने बताया कि शुक्रवार रात से लेकर शनिवार तक रूसी सेना ने यूक्रेन पर 109 ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. इनमें से 73 ड्रोन या तो मार गिराए गए या अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए.
रूस द्वारा फरवरी 2022 में अपने पड़ोसी देश पर किए गए आक्रमण के बाद से हर साल सर्दी आते ही रूसी सेना यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर हमले करती है. यूक्रेन का कहना है कि यह आम नागरिकों को रोशनी और पानी से वंचित करके सर्दियों को हथियार बनाने की कोशिश है.