---विज्ञापन---

Ukraine News: यूक्रेन में नोवा कखोवका बांध टूटने से आई बाढ़; 16 लोगों की मौत, 31 लापता

Ukraine News: यूक्रेन में नोवा कखोवका बांध टूटने से आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी यूक्रेन में बांध टूटने से कई गांव नष्ट हो गए, खेतों में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 20, 2023 12:30
Share :
Ukraine News, Nova Kakhovka, dam collapse in Ukraine

Ukraine News: यूक्रेन में नोवा कखोवका बांध टूटने से आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी यूक्रेन में बांध टूटने से कई गांव नष्ट हो गए, खेतों में बाढ़ आ गई। कहा गया कि बाढ़ के कारण हजारों लोग बिजली और साफ पानी की आपूर्ति से वंचित हैं।

फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि बांध को जानबूझकर निशाना बनाया गया था या इसके ढहने के पीछे ढांचे में कोई कमी थी।यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 3,614 लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाला गया है, जिनमें 474 बच्चे और 80 बुजुर्ग हैं। खेरसॉन और मायकोलाइव क्षेत्रों में 1,300 घर बाढ़ में डूबे हुए हैं।

---विज्ञापन---

A church is surrounded by water in a flooded neighborhood in Kherson, Ukraine, Thursday, June 8, 2023. Extensive flooding from the catastrophic destruction of the Kakhovka Dam on June 6 devastated towns along the lower Dnieper River in the embattled Kherson region. Russia and Ukraine accuse each other of causing the breach.(AP Photo/Evgeniy Maloletka)

खरेसॉन में स्थित था बांध

फरवरी 2022 में रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से बांध के आसपास का क्षेत्र सबसे भारी संघर्ष वाले क्षेत्रों में से एक रहा है। सीएनएन के अनुसार, खेरसॉन शहर निप्रो नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। शहर को यूक्रेनी सेना की ओर से आठ महीने के रूसी कब्जे के बाद नवंबर में मुक्त कराया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Uganda Terror Attack: युगांडा में ISIS के आतंकियों ने स्कूल हॉस्टल में लगाई आग, 26 की मौत, 6 का अपहरण

Houses are seen underwater and polluted by oil in a flooded neighborhood in Kherson, Ukraine, Saturday, June 10, 2023. Extensive flooding from the catastrophic destruction of the Kakhovka Dam on June 6 devastated towns along the lower Dnieper River in the embattled Kherson region. Russia and Ukraine accuse each other of causing the breach. (AP Photo/Evgeniy Maloletka)

ये भी कहा गया कि नोवा कखोवका बांध के दक्षिण में नदी के पूर्वी तट का अधिकांश हिस्सा रूसी नियंत्रण में है। इस बांध के जरिए दक्षिणी यूक्रेन के बड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होती है, जिसमें क्रीमिया प्रायद्वीप भी शामिल है। बता दें कि क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 18, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें