---विज्ञापन---

दुनिया

Video: ऑस्ट्रेलिया में हवा में दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार की मौत

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर्यटन स्थल पर आज हवा में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा, तस्वीरों में एक विमान के रोटर रेत के तट पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है। #BREAKING Two helicopters […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 3, 2023 11:25

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर्यटन स्थल पर आज हवा में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा, तस्वीरों में एक विमान के रोटर रेत के तट पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है।

और पढ़िए –  युगांडा के शॉपिंग मॉल में भगदड़, 9 लोगों की मौत, कई घायल

एक हेलीकॉप्टर किनारे से कुछ फीट की दूरी पर रेत पर पलट गया। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एबीसी की तस्वीरें दिखाती हैं कि इसके रोटर थोड़ी दूरी पर हैं। दूसरा हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर काफी हद तक बरकरार दिखाई दिया। कई पुलिस और बचाव पोत दो विमानों के मलबे से घिरे सैंडबैंक के पास खड़े थे।

क्वींसलैंड पुलिस सेवा के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने घटनास्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वे दो विमान, जब टकरा गए थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और सी वर्ल्ड रिसॉर्ट से बाहर सैंडबैंक पर उतरे थे।”

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 02, 2023 02:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.