नई दिल्ली: युगांडा के एक शॉपिंग मॉल में रविवार को मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। कंपाला में फ्रीडम सिटी मॉल में नए साल के जश्न के लिए लोग जमा थे, तभी भगदड़ मच गई। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक आधी रात को जब लोग आतिशबाजी देखने के लिए बाहर निकले तो भगदड़ मच गई।
एएफपी ने कंपाला पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भगदड़ मच गई, जिससे पांच लोगों की तत्काल मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
और पढ़िए – धमाकों से दहला यूक्रेन, रूस ने दागीं 100 से ज्यादा मिसाइ
. @Lukowoyesigyire "The Katwe Territorial Police are investigating an incident of rash and neglect that occurred at a New Year's Eve event at the Freedom City Mall Namasuba and resulted in the deaths of nine people, including several juveniles"
1/3---विज्ञापन---— Uganda Police Force (@PoliceUg) January 1, 2023
युगांडा पुलिस बल ने एक ट्वीट में कहा, ‘कटवे टेरिटोरियल पुलिस फ्रीडम सिटी मॉल नामासुबा में नए साल की पूर्व संध्या पर हुई उतावलेपन और उपेक्षा की घटना की जांच कर रही है और इसके परिणामस्वरूप कई किशोरों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई। युगांडा पुलिस बल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “शवों को सिटी मुर्दाघर मुलागो में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By