Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह आए भूकंप से अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत समेत कई देशों की ओर से मदद भेजी गई है। भारत में मौजूद तुर्की के राजदूत ने भूकंप से नुकसान का आंकड़ा बताया है।
तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा कि सोमवार सुबह 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ घंटों के बाद दोबारा 7.6 तीव्रता का एक और भूकंप आया। भूकंप से तुर्की को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हजारों लोगों की जानें गईं हैं जबकि लाखों करोड़ रुपए के संरचना को भी नुकसान हुआ है।
Earthquake of magnitude of 7.7 hit Turkey, after couple of hrs another earthquake of magnitude 7.6 hit Turkey. More than 14 million people affected in southeastern Turkey, it's big disaster. 21,103 injured, almost 6000 buildings collapsed, 3 airports damaged:Turkish Amb to India pic.twitter.com/Ie1jEDsY4A
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 7, 2023
उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख) से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी आपदा है। भूकंप से 21,103 लोग घायल हुए हैं जबकि करीब 6000 इमारतें पूरी तरह से गिर गईं हैं। वहीं, देश के तीन बड़े एयरपोर्ट भी ध्वस्त हो गए हैं।
बोले- मदद के लिए भारत की सराहना करते हैं
फिरत सुनेल ने कहा कि हम वास्तव में भारत की ओर से मिल रही मदद की सराहना करते हैं। पहले 48-72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं और भारतीय बचाव दल मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने उपकरणों के साथ बचाव और खोज दलों को लेकर तुर्की में विमान भेजे हैं। विमान आज सुबह अदाना पहुंचा। साथ ही एक दूसरा विमान भी तुर्की गया है जो शाम को वहां पहुंच जाएगा।
और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake Updates: भूकंप से अब तक 8000 से अधिक लोगों की मौत, मलबे के पहाड़ उगल रहे लाश
सुनेल बोले- दोस्त करते हैं एक दूसरे की मदद
तुर्की के राजदूत ने कहा कि भूकंप के बाद शुरुआती घंटों में हमें विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड के साथ खोज और बचाव दल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे वक्त में भूकंप के कुछ घंटों बाद ही भारत की ओर से तुर्की को दी गई मदद की हम सराहना करते हैं। हम दोस्त के लिए ‘दोस्त’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मैं कहूंगा कि जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है। दोस्त ही एक-दूसरे की मदद करते हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें