---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquake Updates: भूकंप से अब तक 8000 से अधिक लोगों की मौत, मलबे के पहाड़ उगल रहे लाश

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की सीरिया में सोमवार सुबह आए भूकंप से अब तक 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के बढ़ने की पूरी आशंका है। रेक्स्यू टीमों ने लगातार तीसरे दिन बचाव अभियान चला रही है। भारत समेत अन्य देशों और संगठनों की टीम मलबों में जिंदगियां तलाशने में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 8, 2023 11:28
Share :
Turkey Syria Earthquake

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की सीरिया में सोमवार सुबह आए भूकंप से अब तक 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के बढ़ने की पूरी आशंका है। रेक्स्यू टीमों ने लगातार तीसरे दिन बचाव अभियान चला रही है। भारत समेत अन्य देशों और संगठनों की टीम मलबों में जिंदगियां तलाशने में जुटी हैं।

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुआत ओकटे ने कहा कि भूकंप से 34,810 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि सोमवार तड़के तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भारी भूकंप आया, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। कई बिल्डिंग जमींदोज हो गईं। इनमें कई अस्पताल भी शामिल हैं। बिल्डिंगों को धराशाई होने से हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –VIDEO: जो बाइडेन की पत्नी ने इस शख्स को सरेआम किया किस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Emergency team members search for people in a destroyed building in Adana, Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Rescuers raced Tuesday to find survivors in the rubble of thousands of buildings brought down by a powerful earthquake and multiple aftershocks that struck eastern Turkey and neighbouring Syria. (AP Photo/Francisco Seco)

---विज्ञापन---

भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान भी तुर्की पहुंचा

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत की ओर से मदद के हाथ बढ़े हैं। भारत की ओर से भेजी गई टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव में जुटी है। भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल को 45 सदस्यीय चिकित्सा दल के साथ 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए तुर्की भेजा गया है। इस टीम में विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हैं।

Rescue workers search for survivors on a collapsed building in Malatya, Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Search teams and aid are pouring into Turkey and Syria as rescuers working in freezing temperatures dig through the remains of buildings flattened by a magnitude 7.8 earthquake. (AP Photo/Emrah Gurel)

36 देशों से रेस्क्यू टीम तुर्की और सीरिया में मौजूद

वहीं, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा है कि तुर्की और सीरिया में आए तीन घातक भूकंपों के बाद 76 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 36 देशों से 3,319 खोज और बचाव कर्मी तुर्की पहुंचे हैं। वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को 19 देशों के शीर्ष नेताओं से फोन कॉल भी आए हैं। इन्होंने तुर्की को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake: चमत्कार… मलबे में गूंजी किलकारी, 10 घंटे बाद नवजात को सुरक्षित निकाला

Mourners bury family members who died in a devastating earthquake that rocked Syria and Turkey at a cemetery in the town of Jinderis, Aleppo province, Syria, Tuesday, Feb. 7, 2023. A newborn girl was found buried under debris with her umbilical cord still connected to her mother, Afraa Abu Hadiya, who was found dead, according to relatives and a doctor. The baby was the only member of her family to survive from the building collapse Monday in Jinderis, next to the Turkish border, Ramadan Sleiman, a relative, told The Associated Press. (AP Photo/Ghaith Alsayed)

भूकंप के बाद मलबे के नीचे पैदा हुआ बच्चा

सीरिया में एक बड़े भूकंप के बाद ढह गई इमारतों के मलबे के नीचे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि नवजात के माता-पिता को नहीं बचाया जा सका। फिलहाल, नवजात और उसके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी मिली है।

A baby girl who was born under the rubble caused by an earthquake that hit Syria and Turkey receives treatment inside an incubator at a children's hospital in the town of Afrin, Aleppo province, Syria, Tuesday, Feb. 7, 2023. Residents in the northwest Syrian town discovered the crying infant whose mother gave birth to her while buried underneath the rubble of a five-story apartment building levelled by this week’s devastating earthquake, relatives and a doctor say. (AP Photo/Ghaith Alsayed)

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस भीषण भूकंप से करीब 2.3 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के सीनियर इमरजेंसी अधिकारी एडेलहेड मार्सचांग ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

People sit by a collapsed building in Malatya, Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Search teams and aid are pouring into Turkey and Syria as rescuers working in freezing temperatures dig through the remains of buildings flattened by a magnitude 7.8 earthquake. (AP Photo/Emrah Gurel)

भूकंप से तुर्की में ऐतिहासिक इमारतें तबाह

भूकंप के बाद तुर्की की ऐतिहासिक इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकीं हैं। तुर्की के मालाटया शहर में स्थित ऐतिहासिक येनी कैमी (Yeni Camii) मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई है। बताया जा रहा है कि ये मस्जिद 100 साल से अधिक पुरानी थी।

और पढ़िए –Turkey Earthquake: तुर्की ने भारत की जमकर तारीफ की, राजदूत बोले- जरूरत के समय काम आने वाला सच्चा दोस्त होता है

Aerial photo shows the destruction in Hatay city center, southern Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Search teams and emergency aid from around the world poured into Turkey and Syria on Tuesday as rescuers working in freezing temperatures dug — sometimes with their bare hands — through the remains of buildings flattened by a magnitude 7.8 earthquake. The death toll soared above 5,000 and was still expected to rise. of collapsed buildings across the region. (IHA via AP)

सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया

भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने अगले सात दिन तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसके अलावा 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। भूकंप से प्रभावित यानी बेघर हो चुके लोगों के लिए देश की सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा है कि ये तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी आपदा है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 08, 2023 08:42 AM
संबंधित खबरें