---विज्ञापन---

ट्यूनीशिया में दो नावों के पलटने से 27 लोगों की मौत, 83 का रेस्क्यू; कैसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा?

World News in Hindi: ट्यूनीशिया में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। जिसके बाद तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दो नाव एक साथ पलटने के बाद अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 2, 2025 18:40
Share :
World news
ट्यूनीशिया में हादसा। (Photo-Journalite X)

World Latest News: ट्यूनीशिया में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो नाव पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 83 लोगों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्फैक्स शहर के पास हादसा हुआ। नागरिक सुरक्षा प्रमुख अधिकारी जीद सदिरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है। हादसा मध्य ट्यूनीशिया के केरकेनाह द्वीप के पास हुआ है। कुछ यात्री अभी लापता है, जिनका सुराग लगाया जा रहा है। दोनों नाव यूरोप की ओर जा रही थी। मारे और बचाए गए सभी लोग अफ्रीकी देशों के रहने वाले हैं। तटरक्षक बल की देखरेख में ऑपरेशन चल रहा है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी यूट्यूबर के बर्थडे पर धमाका, केक काटते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट

---विज्ञापन---

ट्यूनीशिया इटली के अलावा यूरोप जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर साल लाखों लोग यहां से आवागमन करते हैं। यूरोप का लैम्पेडुसा द्वीप ट्यूनीशिया से केवल 150 किलोमीटर (90 मील) की दूरी पर पड़ता है। यह बंदरगाह व्यापारिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है। लेकिन यहां का मौसम अक्सर खराब रहता है। जिसकी वजह से हर साल हादसों में हजारों लोग मारे जाते हैं। खतरे के बाद भी लोग इसी रास्ते को ट्रैवलिंग की दृष्टि से प्राथमिकता देते हैं। हाल में ही यहां कई जहाज डूब चुके हैं।

हाल में मारे गए थे 20 लोग

18 दिसंबर को भी यहां जानलेवा हादसा हुआ था। जिसमें 20 विदेशी नागरिक मारे गए थे। अभी भी 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इससे पहले 12 दिसंबर को भी एक जहाज डूबा था। जिसके बाद तटरक्षक बल ने 27 अफ्रीकियों को बचा लिया था। ये हादसा स्फैक्स के उत्तर में जेबेनियाना के पास हुआ था। अभी भी हादसे में 15 लोगों का सुराग नहीं लग सका है। ट्यूनीशियाई मानवाधिकार समूह (FTDES) की रिपोर्ट के अनुसार इस साल हादसों के बाद लगभग 600 से 700 लोग ऐसे हैं, जो डूबकर मर चुके हैं। लेकिन इनके शव अभी तक बचाव टीमों को नहीं मिल सके हैं। 2023 में भी एक अनुमान के अनुसार 1300 विदेशी नागरिक यहां मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में नए साल पर पेंशनकर्मियों को झटका, कंगाल पड़ोसी अब पेंशनर्स के पैसे से चलेगा

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 02, 2025 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें