---विज्ञापन---

दुनिया

अगर अमेरिका हमला करता है तो कितना तैयार है ईरान? जानिए, कहां छिपा रखे हैं परमाणु हथियार?

Iran News: ईरान में जारी प्रदर्शन के बीच अमेरिका लगातार उसे धमकी दे रहा है. ईरान भी जवाब में ये कह रहा है कि अगर अमेरिका हमला करता है तो वो चुप नहीं बैठेंगे. तो क्या ईरान के पास पहले से ही प्लान-B तैयार है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 14, 2026 12:15
America and Iran tussle
Credit: Social Media

ईरान में सड़कों पर बवाल जारी है. खामेनेई सरकार के खिलाफ जनसैलाब उमड़ रहा है. लोग लगातार ये मांग कर रहे हैं कि खामेनेई को सत्ता से हटा दिया जाए. अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका लगातार ईरान को चेतावनी दे रहा है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हो रहा अत्याचार नहीं रुका तो वो खामेनेई शासन को नहीं बख्शेगा. ऐसे में मौलाना सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. वो बारबार कह रहे हैं कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो ईरान उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. अब सवाल ये उठता है कि ईरान किस बात पर उछल रहा है, क्या उसने युद्ध के लिए कोई सीक्रेट प्लानिंग कर रखी है, क्या उसके पास इतने असरदार हथियार हैं कि वो अमेरिका को जवाब दे सके. चलिए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘खामेनेई विरोधी इरफान सुल्तानी को फांसी पर चढ़ाया तो भुगतना होगा भयानक अंजाम’, ट्रंप की ईरान को धमकी

---विज्ञापन---

हमले के लिए कितना तैयार है ईरान?

अमेरिका से मिल रही धमकियों के बीच ये दावा किया जा रहा है कि ईरान ने अपने परमाणु हथियार कर लिए हैं और उन्हें एक सीक्रेट जगह पर छिपा रखा है. जून 2025 में अमेरिका ने ईरान के नतांज और फोर्डो पर हमला कर उसके न्यूक्लियर सेटअप को नष्ट कर दिया था. इसके बाद ईरान अलर्ट हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने नतांज के पुराने न्यूक्लियर ठिकाने के पास पिकाक्स माउंटेन के अंदर एक बड़ा अंडरग्राउंड शहर बनाया है. कहा जा रहा है कि ये फॉर्डो से भी गहरा है. जानकारी के मुताबिक ये शहर जमीन से 80 से 100 मीटर नीचे है.

क्या है ईरान का प्लान-B?

चर्चा ये भी है कि ईरान ने अपने पुराने परमाणु हथियार सेंटर तालेघन के पास ही तालेघन 2 लगभग तैयार कर लिया है. इसे एक ताबूत का आकार दिया गया है, जिसे भेदना काफी मुश्किल होगा. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने जब जून 2025 में ईरान पर हमला किया था तो ईरान को पहले से ही इसकी भनक लग गई थी. ये सीक्रेट जानकारी मिलते ही ईरान ने अपना कीमती यूरेनियम का स्टॉक फॉर्डो से निकालकर गुप्त सुरंगों में छिपा दिया था. अमेरिका को लगा कि वो ईरान का परमाणु सेटअप पूरी तरह तबाह कर चुका है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईरान के पास अभी भी अमेरिका से निपटने के लिए प्लान बी तैयार है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ईरान बनेगा नया ‘बैटल ग्राउंड’? प्रदर्शनकारियों से ट्रंप ने कहा- ‘मदद आ रही है’, तो रूस ने दी धमकी- दखल दिया तो चुप नहीं बैठेंगे

First published on: Jan 14, 2026 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.