Trump Tariffs New Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक और धमकी दी है। उन्होंने अब सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों को टैरिफ का झटका देने के संकेत दिए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है कि चिप बनाने वाली जो कंपनियां अमेरिका में इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगी, वे उन पर बड़ा टैरिफ लगाएंगे और इसकी घोषणा जल्दी ही की जाएगी, लेकिन टैरिफ उन कंपनियों पर नहीं लगेगा, जो अमेरिका में अपनी कंपनी खोल रही हैं या प्लानिंग कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ पर ‘पलटा गेम’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बता दी पीएम मोदी की ‘सीक्रेट प्लानिंग’
100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की दी है चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उनकी सरकार अब सेमीकंडक्टर चिप के आयात पर टैरिफ लगाने के बारे में सोच रही है, लेकिन टैरिफ उन कंपनियों के लिए होगा, जो अमेरिका में चिप प्लांट के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगी। पिछले महीने भी कहा था कि अमेरिका सेमीकंडक्टर चिप के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और सरकार ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। बता दें कि टैरिफ को लेकर दी जा रही राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों ने इंटरनेशनल मार्केट को हिलाकर रख दिया है। पूरी दुनिया में व्यापार युद्ध को छेड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा दावा, अदालत में US प्रेसिडेंट ने दी ये दलीलें
टैरिफ को अमेरिका के लिए फायदेमंद बताया
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ को ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी का अहम हिस्सा बताया है। अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों पर आर्थिक दबाव बनाने, नए व्यापार समझौते करने, व्यापार घाटा कम करने और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने का तरीका बताया है। वहीं ट्रंप टैरिफ को खिलाफ संघीय अदालतों में अपील की गई है और एक संघीय अदालत ने टैरिफ को अवैध करार दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप पर संविधान के तहत मिली शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं ट्रंप सरकार ने संघीय अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ को लेकर ट्रंप फिर देंगे झटका, US प्रेसिडेंट की भारत पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी
राष्ट्रपति ट्रंप ने 90 देशों पर लगाया है टैरिफ
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के 90 देशों पर टैरिफ लगाया है। 10 से 50 प्रतिशत का टैरिफ अमेरिका के आयात करने पर देशों को देना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल और रक्षा व्यापार करने की नाराजगी के चलते सजा के तौर पर लगाया है, जिसे लेकर विवाद भी चल रहा है। टैरिफ विवाद के चलते अमेरिका ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता करने से भी इनकार कर दिया है।