---विज्ञापन---

दुनिया

32 घंटे, 425 बंधक, 100 लाशें…10 पॉइंट्स में पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की डराने वाली कहानी

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लड़ाकों ने हाइजैक कर लिया था, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने बंधकों को रिहा कराने और बलूच लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया है। आइए जानते हैं कि 32 घंटे तक पाकिस्तान में कब, क्या और कैसे हुआ?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 13, 2025 10:05
Train Hijack in Pakistan
Train Hijack in Pakistan

Train Hijack in Pakistan Timeline: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर 11 मार्च दिन मंगलवार को ऐसा कहर बरपा कि पूरी दुनिया का दिल दहल गया। इतिहास में पहली बार एक ट्रेन को हाईजैक किया गया। बलूचिस्तान पाकिस्तानी आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने 425 लोगों से भरी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इतने दुर्गम इलाके में ट्रेन को हाईजैक करके लोगों को बंधक बनाया गया, जहां ऊपर आसमाान और नीचे पत्थर ही पत्थर थे। न पीने को पानी और न खाने को कुछ था।

मोबाइल नेटवर्क तक नहीं थे। दूर-दूर तक रिहायशी इलाका नजर नहीं आया। बलूच लड़ाके न मारते तो भूख प्यास से मर जाते, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने बलूच लड़ाकों को ढेर करके अपने लोगों को उनके चंगुल से आजाद कराने का दावा किया है, जबकि बलूच लड़ाकों का दावा है कि 100 बंधक मार दिए हैं और 154 बंधक अभी भी उनके पास हैं। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंगलवार दोपहर से बुधवार रात तक 32 घंटे ट्रेन हाइजैक की कहानी काफी डराने वाली है…

---विज्ञापन---

 

1. 11 मार्च दिन मंगलवार की सुबह क्वेटा से 9 बजे जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पेशावर के लिए रवाना हुई। सिबी, जैकोबाबाद, रोहरी, खानपुर, बहावलपुर, खानेवाल, साहीवाल, लाहौर, गुजरांवाला और इस्लामाबाद सहित कम से कम 11 शहरों से गुजरते हुए ट्रेन को करीब डेढ़ बजे पेशावर पहुंचना था।

2. ट्रेन में 750 यात्री सवार होने थे, लेकिन 200 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना, पुलिस और ISI जवानों समेत 425 लोगों को लेकर ट्रेन रवाना हो गई। जवान क्वेटा में तैनात थे, जिन्हें पेशावर पहुंचकर हेड ऑफिस में रिपोर्ट करना था।

3. दोपहर एक बजे ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हाईजैक कर लिया। हमलावरों ने बोलान दर्रे में माशकाफ में टनल नंबर 8 के पास गुडालार और पीरू कुनरी के बीच पटरी पर बलास्ट किया, जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद लड़ाकों ने ट्रेन को घेर लिया और फायरिंग की।

4. फायरिंग में ट्रेन के ड्राइवर समेत कई बंधक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए। बंधक बनाए गए लोगों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, पाकिस्तान सेना, पाकिस्तान पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF), इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक्टिव अधिकारी और एजेंट थे, जो पेशावर और पंजाब प्रांत जा रहे थे।

5. बलूच लड़ाकों ने आम नागरिकों को ट्रेन से उतार दिया और कहा कि वे पैदल चले जाएं और पनीर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां से मच रेलवे स्टेशन से उन्हें एक मालगाड़ी में घर पहुंचा दिया जाएगा। करीब 2 घंटे कड़ी धूप में पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर लोग स्टेशन पर पहुंचे।

 

6. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने ट्रेन को क्वेटा से 157 किलोमीटर दूर बोलान दर्रे में हाईजैक किया था। मशफाक टनल के पास 32 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। यह बेहद दुर्गम इलाका है। चारों तरफ पत्थर ही पत्थर और 17 सुरंगें हैं। मोबाइल नेटवर्क नहीं, पीने को पानी नहीं। 17 सुरंगों से गुजरते समय ट्रेन की स्पीड स्लो होती है, इसका फायदा उठाकर ही ट्रेन को हाइजैक किया गया।

7. BLA ने एक वीडियो जारी करके पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। धमकी दी गई कि पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादियों को बिना शर्त रिहा किए जाए। उनकी मांग अलग बलूचिस्तान की है।

8. BLA के प्रवक्ता ने पाकिस्तान की सरकार को धमकी देते हुए कहा कि फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड ने ट्रेन को हाईजैक किया। माशकाफ, धादर और बोलान दर्रे में ट्रेन खड़ी है। अगर पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए उन पर हमला किया तो वे सभी 214 बंधकों को मार देंगे। इस नरसंहार की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी। आत्मघाती हमलावर विस्फोटक जैकेट पहने हुए हैं, जो खुद के साथ बंधकों को भी उड़ा देंगे।

 

9. ट्रेन हाईजैक होने की खबर मिलते ही पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन को आदेश दिए। ट्रेन हाईजैक करने वाले लड़ाकों पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से हमला किया। पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने समझौता करने से इनकार कर दिया और पाकिस्तानी सेनाओं और सुरक्षाबलों की टीमें मौके पर पहुंची।

10. पाकिस्तानी सेना ने पूरा दिन और रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह 150 बंधकों को बलूच लड़ाकों से छुड़ाने की बात कही। शाम होने 190 बंधकों को रिहा करा‌ने का दावा किया गया। पाकिस्तानी सेना ने 33 बलूच लड़ाकों को मारने की भी बात कही। ऑपरेशन के दौरान बलूच लड़ाके आत्मघाती जैकेट पहनक बंधकों के बीच बैठे मिले, जिन्हें स्नाइपर्स ने ढेर किया।

11. बलूच लड़ाकों ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार झूठ बोल रही है। हमने पाकिस्तान के 100 लोग मार दिए हैं और 154 अभी भी हमारे बंधक हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 13, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें