Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों के लिए लड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भले ही वह जेल जाएं या मार दिया जाए, लोगों को अपने हक की लड़ाई जारी रखनी है।
इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद गाड़ियों से लाहौर स्थित इमरान खान के घर पहुंची तो सैकड़ों लोग जुट गए। उनके हाथ में लाठी-डंडे थे।
पुलिस पर भीड़ ने किया हमला
पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। आंसू गैस भी छोड़े। फिलहाल पुलिस इमरान खान के घर की तरफ बढ़ रही है। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
My message to the nation to stand resolute and fight for Haqeeqi Azadi & rule of law. pic.twitter.com/bgVuOjsmHG
---विज्ञापन---— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 14, 2023
आगे भी लड़ाई लड़ता रहूंगा
खान ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई है। उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए तो जनता सो जाएगी। आपको उन्हें गलत साबित करना होगा, आपको साबित करना होगा कि कौम (लोग) जिंदा है।’
‘आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, आपको सड़कों पर उतरना होगा। खुदा ने इमरान खान को सब कुछ दिया है। मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा। लेकिन अगर मुझे कुछ हो जाता है, तो वे मुझे जेल में डालो या मुझे मार डालो, तुम्हें यह साबित करना होगा कि तुम इमरान खान के बिना भी लड़ सकते हो।’
तुम्हें यह साबित करना होगा कि तुम इस गुलामी और इस एक आदमी के शासन को कभी स्वीकार नहीं करोगे। पाकिस्तान जिंदाबाद।’
Police arrive at former Pakistan PM Imran Khan's Lahore residence to arrest him
Read @ANI Story | https://t.co/4MCrt20N5N#ImranKhan #Lahore #PakistanPolice pic.twitter.com/PcLKOxcaSK
— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2023
तोशखाना प्रकरण में जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट
दरअसल, 70 वर्षीय राजनेता और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी इमरान खान तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में वांछित हैं। तोशखाना एक सरकारी विभाग है, जिसमें पीएम, राष्ट्रपति या दूसरे बड़े अधिकारियों को किसी यात्रा के दौरान मिले कीमती तोहफों को रखा जाता है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इसे बेचा जा सकता है। आरोप है कि इमरान खान ने इन तोहफों को बेच दिया।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले साल अक्टूबर में उन्हें प्रधान मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से उपहार बेचने का दोषी पाया। इसी मामले में इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं।
Armoured police vehicles arrive outside Pakistan Tehreek-e-Insaf Chairman (PTI) Imran Khan’s residence in Lahore as senior Islamabad police official said police intended to arrest him. PTI workers gather outside Imran Khan's residence: Pakistan's Dawn News pic.twitter.com/MqZqrTgO53
— ANI (@ANI) March 14, 2023
मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे इमरान खान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का नेतृत्व करने वाले खान को राष्ट्रीय सभा में विश्वास मत हारने के बाद पद से हटा दिया गया था। वह मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Toshakhana case: इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर के बाहर समर्थकों का बवाल