Dangerous Storm Threatens American People: अमेरिका में बीते दिन आए बवंडरों (Tornado)ने खूब तबाही मचाई। अलग-अलग शहरों में करीब 3 बवंडर आए, जिन्होंने घरों, इमारतों और नर्सिंग होम की छतें उड़ा दी। 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं तूफान के कारण 2 लोगों की मौत होने की खबर हैं। नेशनल वेदर डिपार्टमेंट (NOAA) ने अब अमेरिका के जंगलों में अग्निकांड होने और बर्फीला तूफान आने की भविष्यवाणी की है। बीते दिन आए बवंडरों ने दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में चकाचौंध करने वाली धूल भरी आंधी चल सकती हैं। मध्य-पश्चिम अमेरिका में बर्फाले तूफान तथा अन्य शहरों में जंगल में आग लगने की आशंकाएं पैदा कर दी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है।
A massive winter storm has hammered the South as a multi-day severe weather outbreak hits the Heartland. A tornado likely destroyed a warehouse in Lewisville, Texas, and damaged every truck in its lot. @VictorOquendo has more. https://t.co/Mria63ILFM pic.twitter.com/lGGaxuMEUb
— World News Tonight (@ABCWorldNews) March 5, 2025
---विज्ञापन---
2 शहरों में 3 बवंडरों ने फैलाई दहशत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान ने मिसिसिपी में 2 लोगों की जान ले ली। ओक्लाहोमा शहर में अपार्टमेंट, बिल्डिंग और नर्सिंग होम की छतें उड़ा दीं। टेक्सास के इरविंग में भयंकर तूफानी हवाएं चलीं, जबकि ओक्लाहोमा के 16000 की आबादी वाले शहर एडा में बवंडर आया। लुइसियाना के उत्तरी कैडो पैरिश में भी 2 बवंडर आए, जिनकी हवाएं 93 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर खराब मौसम के कारण 2 लोगों की मौत होने की सूचना दी, लेकिन उन्होंने विस्तार से इसकी जानकारी नहीं दी। W-TV ने बताया कि मैडिसन काउंटी में बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि उसी काउंटी में एक ड्राइवर की कार पर पेड़ गिरने से मौत हो गई। वहीं बिजली भी गुल हो गई।
13 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं
टेक्सास और ओक्लाहोमा में आए तूफानों के कारण तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए। PowerOutage.us के अनुसार, टेक्सास में 178000 से ज्यादा लोग, लुइसियाना में लगभग 23000, मिसिसिपी में 18000, अलबामा में लगभग 88000, ओक्लाहोमा में 16000 से ज्यादा और टेनेसी में 23000 से ज्यादा लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। मिसिसिपी और लुइसियाना से होकर अलबामा की ओर बढ़ रहे तूफानों के कारण और परेशानियां खड़ी होने की संभावना है। 70 मील प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। नेशनल वेदर सर्विस के प्रवक्ता एडम टर्नर ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक टेक्सास ए एंड एम वन सेवा राज्यभर में 13 आग लगने की घटनाओं पर काबू पा चुकी है। सैन एंटोनियो फायर चीफ वैलेरी फ्राउस्टो ने करीब 30 घरों को खाली कराया।
500 से ज्यादा फ्लाइटें की गईं रद्द
वहीं आज बुधवार को मिनेसोटा के दक्षिणी जिलों में 5 से 11 इंच तक बर्फबारी होने की संभावना के चलते स्कूल बंद रहेंगे। 50 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दक्षिणी मिनेसोटा के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। दक्षिण डकोटा में कुछ क्षेत्रों में 5 इंच तक बर्फबारी होने की संभावना है। आयोवा के डेस मोइनेस में 65 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। नेशनल हाईवे-80 का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। लोगों को सड़कों से दूर रहने की सलाह दी गई है। फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम के अनुसार, पूरे देश में 500 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द की गईं है। डलास के हवाई अड्डों पर सबसे ज़्यादा उड़ानें रद्द की गईं।