---विज्ञापन---

दुनिया

कौन हैं श्रीलंका की PM हरिनी आमरसूरिया? जो कल से तीन दिवसीय भारत दौरे पर; दिल्ली से है पुराना नाता

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी आमरसूरिया 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा पर रहेंगी. यह उनके पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की पहली यात्रा होगी. यात्रा के दौरान वे दोनों सरकारों के स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 15, 2025 15:32

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी आमरसूरिया 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा पर रहेंगी. यह उनके पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की पहली यात्रा होगी. यात्रा के दौरान वे दोनों सरकारों के स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगी. वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और नीति आयोग का भी दौरा करेंगी, जहां शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, वह दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा होने के नाते प्रधानमंत्री आमरसूरिया अपने शिक्षण संस्थान का भी भ्रमण करेंगी.

वहीं, श्रीलंका की प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके अलावा वह देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी.

---विज्ञापन---

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है जिससे गहरे और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाया जाता है. यह भारत की ‘महासागर’ विजन और इसकी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति द्वारा मजबूत मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगा.

एक वीडियो मैसेज में पीएम अमरसूर्या ने कहा, ‘ भारत दौरा मेरे लिए सौभाग्‍य की बात है. प्रधानमंत्री के नाते यह मेरी पहली आधिक‍ारिक भारत यात्रा होने वाली है. जैसा कि आप जानते हैं कि भारत और श्रीलंका दोनों इतिहास, संस्‍कृति और साझा नैतिक मूल्‍यों की वजह से आपस में एक-दूसरे से जुड़े हैं. हमारे रिश्‍ते बहुत गहरे हैं और बहुत महत्‍वपूर्ण हैं.’

---विज्ञापन---

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं इस मौके का प्रयोग हमारे आपसी सहयोग को हर क्षेत्र जैसे ट्रेड, निवेश, शिक्षा, विकास में मजबूत करने के लिए उत्‍सुक हूं. मुझे पता है कि साथ में मिलकर हम एक ऐसे भविष्‍य का निर्माण कर सकते हैं जो दोनो देशों में समृद्धशीलता,  स्थिरता लाने वाला होगा.’ 

कौन हैं हरिनी 

हरिनी अमरसूर्या ने पिछले साल सितंबर में श्रीलंका की पीएम के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. 24 सालों बाद देश को हरिनी के साथ ही पहली महिला पीएम मिल सकी. उनसे पहले सीरीमावो भंडारनायके ने साल 2000 तक पीएम के तौर पर देश की सेवा की थी. हरिनी, तीसरी महिला हैं जो देश की पीएम के पद तक पहुंची हैं. प्रधानमंत्री पद के अलावा अमरसूर्या के पास न्‍याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान और तकनीक, स्‍वास्‍थ्‍य और निवेश के मंत्रालय की भी जिम्‍मेदारी है. 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई 

श्रीलंका की नेशनल पीपुल्‍स पावर (NPP) पार्टी की नेता और अब पीएम, हरिनी के रिश्‍ते भारत के साथ काफी गहरे हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है. इस कॉलेज से उन्‍होंने समाजशास्‍त्र में ग्रेजुएशन किया है. हरिनी के साथ ही हिंदू कॉलेज को एक पूर्व छात्र के रूप में किसी देश के राष्‍ट्राध्‍यक्ष बनने का गौरव मिला. हरिनी अमरसूर्या हिंदू कॉलेज में 1991 से 1994 बैच की छात्रा रही हैं.  

First published on: Oct 15, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.