---विज्ञापन---

Plane Crash में 179 यात्रियों की मौत, जिंदा बचे दो यात्री होश में आते ही क्या बोले?

South Korea Flight Crash : साउथ कोरिया विमान हादसे में सिर्फ दो क्रू मेंबर्स की जान बची है, होश में आने के बाद पहला सवाल सुनकर सब हैरत में पड़ गए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 30, 2024 08:54
Share :

South Korea Flight Crash : दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर को हुए भयंकर विमान हादसे में सिर्फ दो यात्री जिंदा बचे हैं। विमान में सवार 181 यात्रियों में से 179 लोग मारे गए। रेस्क्यू किए जाने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ही फ्लाइट के क्रू मेंबर्स थे। होश में आने के बाद एक क्रू मेंबर ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि सब हैरान रह गए।

जेजू एयर का विमान दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान रनवे से फिसलते दीवार से टकराया, जिसके बाद वह आग का गोला बन गया। इस हादसे में सिर्फ दो क्रू मेंबर की ही जान बची है। कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के ली क्रू मेंबर के तौर पर विमान में सवार थे।

---विज्ञापन---

होश में आते ही पूछा ये सवाल

ली को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जब उन्हें होश आया तो उन्होंने अपनी चोटों पर बात नहीं की बल्कि डॉक्टरों से पूछा कि मैं यहां क्यों हूं? क्या हो गया है? यह सुनकर सब हैरान रह गए लेकिन मेडिकल स्टाफ की तरफ से बताया गया कि ऐसा लगता है कि वह लगभग घबराए हुए थे। संभवतः विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।

फ्लाइट अटेंडेंट की भी बची जान

रिपोर्ट की मानें तो ली विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की सहायता के लिए तैनात थे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। बाएं कंधे में फ्रैक्चर और सिर में चोट लगी है। वहीं इस घटना में 25 साल की फ्लाइट अटेंडेंट क्वोन की भी जान बच गई है, जिनका मोकपो सेंट्रल अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्वोन के सिर पर चोट, कई जगहों पर फ्रैक्चर और पेट में चोट की खबर है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में भयानक हादसे के बाद एक और विमान में आई खराबी

ली की तरह ही क्वोन को दुर्घटना को लेकर कुछ याद नहीं था। वह भी सदमें में थी। अस्पताल की तरफ से बताया गया कि क्वोन की जान अब कोई खतरा नहीं है। हालांकि क्वोन को कहां, कितनी चोट लगी है, इसको लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ ली और क्वोन जहाज के मलबे के पिछले भाग में जिंदा बच्चे थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 30, 2024 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें