---विज्ञापन---

दुनिया

साउथ कोरिया-अमेरिका का आज से युद्धाभ्यास शुरू, जवाब में नाॅर्थ कोरिया ने किया इन मिसाइलों का परीक्षण

World News: नाॅर्थ कोरिया ने रविवार को 1500 किमी. रेंज की दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। नाॅर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम जाेंग की मौजूदगी में एक सबमरीन से ये मिसाइलें दागीं गई। ये क्रूज मिसाइलें साउथ कोरिया और अमेरिका के जाॅइंट मिलिट्री डील से एक दिन पहले फायर […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 13, 2023 12:17
South Korea-America Military Exercise

World News: नाॅर्थ कोरिया ने रविवार को 1500 किमी. रेंज की दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। नाॅर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम जाेंग की मौजूदगी में एक सबमरीन से ये मिसाइलें दागीं गई। ये क्रूज मिसाइलें साउथ कोरिया और अमेरिका के जाॅइंट मिलिट्री डील से एक दिन पहले फायर की गई हैं।

साउथ कोरिया बोला- मिसाइल परीक्षण की करेंगे जांच

नाॅर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह मिसाइल लाॅन्चिंग हमने अमेरिका और उसकी कठपुतली नाॅर्थ कोरिया से पनप रहे खतरे से बचने के लिए किया है। वहीं मिसाइल परीक्षण पर साउथ कोरिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस टेस्ट के दौरान सेना और इंटेलिजेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। इन मिसाइल टेस्ट की बारीकियों की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि साउथ कोरिया और अमेरिका सोमवार से अपनी जाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू करने वाले हैं। जिसे पिछले 5 साल की सबसे बड़ी ड्रिल बताया जा रहा है। इस ड्रिल को ‘फ्रीडम शील्ड’ नाम दिया है।

परीक्षण के दौरान कई ऑफिसर्स रहे मौजूद

9 मार्च को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना को असली जंग के लिए मिलिट्री ड्रिल तेज करने का आदेश दिया था। इस दौरान भी 6 मिसाइलों का परीक्षण किया था। इस परीक्षण की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आईं। तस्वीरों में किम जोंग अपनी बेटी के साथ नजर आए। इस दौरान कई सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स मौजूद रहे।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 13, 2023 12:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.