Alwaleed bin Talal Al Saud Luxurious Life World’s Most Expensive Private Jet: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास है तो आपका क्या जवाब होगा। कई लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा। कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। यूं तो अपने देश में कई अरबपति हैं, जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे शख्स शामिल हैं। इनके पास कारों और संपत्तियों का भंडार है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट इनमें से किसी के पास नहीं है। आइए, जानते हैं वह शख्स कौन है और क्या करता है, जिसके पास सबसे महंगा प्राइवेट जेट है…
अल वलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास है सबसे महंगा प्राइवेट जेट
दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट के मालिक सऊदी अरब के राजकुमार और उद्योगपति अल वलीद बिन तलाल अल-सऊद हैं, जो एक प्रमुख मध्य पूर्वी शाही परिवार के सदस्य हैं। उनके पास विशाल संपत्ति है। जो प्राइवेट जेट उनके पास है, उसकी कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4100 करोड़ रुपये से अधिक है। अंबानी और टाटा के पास भी निजी जेट हैं, लेकिन उनकी कीमत बेहद कम है।
अल-सऊद के पास है निजी बोइंग 747 विमान
अल वलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास एक निजी बोइंग 747 भी है, जिसकी कीमत 150 से 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच होती है। अल सऊद के निजी विमान में 800 लोग सवार हो सकते हैं। इसमें 10 सीटों वाला डाइनिंग हॉल, प्रेयर रूम, स्पा और होम थिएटर सिस्टम समेत कई सुविधाएं हैं।
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर भी नहीं डिगा पाया हौसला, खड़ी कर दी 25 लाख करोड़ की कंपनी, कौन है यह अरबपति?
क्या कहती है फोर्ब्स की रिपोर्ट?
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल-सऊद की संपत्ति रतन टाटा और मुकेश अंबानी से 1.55 लाख करोड़ रुपये कम है। अंबानी के पास जो बोइंग बिजनेस जेट 2 विमान है, उसकी कीमत 603 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के पास कई प्राइवेट जेट हैं, जिनमें हॉकर बीचक्राफ्ट 850CP, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 605 और एम्ब्रेयर लिगेसी 650 मॉडल शामिल है।
रतन टाटा के पास है डसॉल्ट फाल्कन 2000 निजी जेट
रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 निजी जेट है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है। यह सबसे महंगे निजी जेट मॉडलों में से एक है। एलन मस्क, बिल गेट्स और जेफ बेजोस के पास भी निजी जेट हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है वो कपल? जिनकी मदद से बाबा रामदेव शुरू कर पाए 40 हजार करोड़ की कंपनी, गिफ्ट किया आईलैंड