---विज्ञापन---

दुनिया

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी से फोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध और वैगनर बगावत पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार दोपहर फोन पर बातचीत की। इस दौरान हाल ही में रूस में हुए वैगनर विद्रोह पर चर्चा की। इसके अलावा यूक्रेन युद्ध पर भी दोनों नेता फोकस रहे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Jun 30, 2023 19:37
Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi, Ukraine War, Wagner mutiny
Russian President Vladimir Putin PM Narendra Modi.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार दोपहर फोन पर बातचीत की। इस दौरान हाल ही में रूस में हुए वैगनर विद्रोह पर चर्चा की। इसके अलावा यूक्रेन युद्ध पर भी दोनों नेता फोकस रहे।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर लंबी बातचीत की। पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन युद्ध की ताजा अपडेट दी है। पीएम मोदी ने एक हफ्ते पहले शनिवार को क्रेमलिन द्वारा वैगनर विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए समर्थन व्यक्त किया था।

---विज्ञापन---

एक दिन पहले कहा था- मोदी हमारे मित्र

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट की भी तारीफ की और कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में प्रभावशाली प्रभाव पड़ा है। जो अच्छा काम कर रहा है उसका अनुकरण करने से कोई नुकसान नहीं होगा, भले ही इसे बनाने वाले हम नहीं बल्कि हमारे दोस्त हों।

पुतिन मॉस्को में रूस की एजेंसी फॉर स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स (एएसआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। पुतिन ने भारत को ऐसे देश का उदाहरण बताया है जो कंपनियों को स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विकास, निर्माण और संयोजन के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें: France Violence: फ्रांस में लगेगी इमरजेंसी! तीसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों-दुकानों को लगाई आग, 875 अरेस्ट

First published on: Jun 30, 2023 07:34 PM

संबंधित खबरें