---विज्ञापन---

दुनिया

‘आतंकवादी के देश में नहीं जाऊंगा’, जेलेंस्की ने अस्वीकार कर दिया पुतिन का निमंत्रण, क्या ट्रंप के लिए झटका?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के प्रयासों को झटका लगा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मास्को में वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि वह उस देश की राजधानी नहीं जा सकते, जो यूक्रेन पर रोजाना मिसाइलें बरसा रहा है। उन्होंने पुतिन पर अमेरिका के साथ राजनीतिक खेल खेलने का आरोप भी लगाया।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 6, 2025 12:56
Volodymyr Zelenskyy
Volodymyr Zelenskyy (Photo Source- X)

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग मुलाकात की थी। इसके बाद उम्मीद जगी थी कि इस युद्ध को रोकने की दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। इसके बाद द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठक की बात हुई थी, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मास्को में वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।

जेलेंस्की ने कहा है कि वह उस देश की राजधानी का दौरा नहीं कर सकते जो यूक्रेन पर रोजाना मिसाइल हमला कर रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि यदि पुतिन बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें कीव (यूक्रेन) आना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, “वह कीव आ सकते हैं। मैं मास्को नहीं जा सकता, जब मेरा देश हर दिन मिसाइलों और हमलों की चपेट में है। मैं इस आतंकवादी की राजधानी नहीं जा सकता।”

---विज्ञापन---

पुतिन ने जताई थी मुलाकात की इच्छा

जेलेंस्की ने बातचीत में देरी करने के लिए पुतिन पर राजनीतिक पैंतरेबाजी का आरोप लगाया और कहा कि पुतिन अमेरिका के साथ खेल खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुतिन बैठक को स्थगित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खेल खेल रहे हैं।” जेलेंस्की की यह तीखी टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से जेलेंस्की से मुलाकात के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करने के कुछ दिनों बाद आई है। पुतिन ने इच्छा जताई थी कि बैठक मास्को में हो सकती है, बशर्ते कि इसकी अच्छी तैयारी हो और इसका उद्देश्य परिणाम निकालना हो।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के बाद अब विदेश मंत्री का अमेरिका को लेकर बड़ा बयान, US को बताया अहम साझेदार

बता दें कि पुतिन ने इससे पहले कहा था, “मैंने पहले ही कहा है कि मैंने ऐसी किसी बैठक की संभावना से कभी इनकार नहीं किया है, लेकिन क्या यह यूक्रेनी संविधान के अनुसार सार्थक हो सकती है? यह संभव है? मैं इसे कभी खारिज नहीं करता। यदि बैठक की अच्छी तैयारी की जाती है और इसका सकारात्मक संभावित परिणाम निकलता है तो यह संभव है। और डोनाल्ड ट्रंप ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी बैठक संभव है और मैंने कहा कि यह संभव है। अगर जेलेंस्की तैयार हैं तो वह मास्को आ सकते हैं।”

अब सवाल ये उठ रहा है कि कहीं डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध रुकवाने की कोशिश नाकाम तो नहीं हो रही है। ट्रंप से मुलाकात के दौरा दोनों देशों ने बातचीत करने को लेकर सहमति जताई थी लेकिन अब बैठक की जगह को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है।

First published on: Sep 06, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.