गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा हमला किया है. इस हमले से पूरे देश में बिजली कटौती हो गई है. यूक्रेन के प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने इस हमले को सिस्टमेटिक एनर्जी टेरर बताया है. इस हमले में कुल 3 मौते हुई हैं जिनमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा, कई बच्चे और महिलाओं समेत कुल 17 लोग घायल हुए हैं.
650 से ज्यादा ड्रोन, 50 से ज्यादा मिसाइलों ने किया अटैक
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने इस अटैक में 650 से ज्यादा ड्रोन और 50 से अधिक मिसाइलें उन पर दागी हैं. इससे यूक्रेन के शहरों में वाटर, सीवेज और हीटिंग जैसी सुविधाएं, जो बिजली पर निर्भर रहती हैं, सभी प्रभावित हो गई है. बिजली कटौती के चलते ये सुविधाएं बंद हो गई हैं. जेलेस्ंकी के मुताबिक, रूस पिछले कई महीनों से यूक्रेन के बिजली नेटवर्क पर हमले कर रहा है.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब जाना हुआ आसान, लॉन्च हुआ डिजिटल KSA Visa Platform, मिनटों में मिलेगा वीजा
‘हमे अमेरिका पर भरोसा’
वोलोदिमिर जेलेंस्की बताते हैं कि उन्हें अमेरिका, यूरोप और जी-7 देशों पर भरोसा है. वे मॉस्को की हर उस चीज को नष्ट करेंगे जो लोगों के लिए संकट पैदा करती है. उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से रूस पर आक्रमण जारी रोकने और प्रतिबंध लगाने की अपली की है.
किन इलाकों को सबसे ज्यादा नुकसान?
रूस द्वारा किए गए हमले में दक्षिणी जपोरिजिया इलाके के 17 लोग घायल हो गए, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है. बचावकर्मियों ने मलबे से 1 व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में कुल दो लोगों की जान चली गई. वहीं, मध्य-पश्चिमी विनिट्सिया क्षेत्र में 7 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इसके अलावा, लविव क्षेत्र में पोलैंड की सीमा के पास स्थित 2 ऊर्जा स्त्रोंतों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे वहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें-ब्रिटेन के राजा चार्ल्स का भाई को झटका, ‘राजकुमार’ की उपाधि छीनी, हवेली खाली करने का आदेश


 
 










