Russia Ukraine War: क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले के बाद रूस भड़क गया है। ड्रोन से हमले के बाद रूस की ओर से यूक्रेन पर रातभर ड्रोन से हमला किया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूसी हमले में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पुनित की सेना ने क्रेमलिन पर हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। यूक्रेन की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि रूस ने की ओर से यूक्रेन के खारसॉन में अलग-अलग हिस्सों पर ड्रोन के जरिए ताबड़तोड़ हमले किए गए। दावा किया गया कि यूक्रेन की सेना ने रूस के 18 ड्रोन को मार गिराया।
क्रेमलिन पर हमले का बदला
यूक्रेन के खेरसॉन पर हमले को रूस का बदला बताया जा रहा है। दरअसल, रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने फाइटर ड्रोन भेजकर ये हमला कराया है। बता दें कि फाइटर ड्रोन के जरिए छोटी मिसाइलों को टार्गेट तक ले जाया जा सकता है। फिलहाल, ये पुष्ट नहीं हुआ है कि हमला यूक्रेन ने किया था और इसे फाइटर ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया था।
पुतिन के दफ्तर पर हुआ था ड्रोन से हमला
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दफ्तर क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला हुआ था। हमले के वक्त पुतिन अपने दफ्तर में नहीं थे। रूस ने इस हमले को एक ‘सुनियोजित आतंकवादी कार्रवाई’ बताया। क्रेमलिन के हवाले से कहा गया कि रूसी सुरक्षा बलों ने दोनों ड्रोन को गुंबद में टकराने से पहले निष्क्रिय कर दिया।
क्रेमलिन पर हमले से यूक्रेन ने किया इनकार
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर किसी तरह के हमले से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त हथियार नहीं हैं कि हम ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकें। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम रूस के हर हमलों का बस जवाब देते हैं और अपने शहरों की रक्षा करते हैं।