---विज्ञापन---

दुनिया

इक्वाडोर की जेल में भड़के दंगे और चली गोलियां, 13 लोगों की मौत

Riots Firing in Ecuador Jail: इक्वाडोर की जेल में एक बार फिर दंगे भड़के हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें कैदियों की मौत होने की खबर है और एक सिक्योरिटी ने भी जान गंवाई है. पिछले 5 साल में जेल में 6 बार दंगे भड़क चुके हैं और हर बार गैंगवार में लोग जान गंवाते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 24, 2025 07:08
Ecuador Jail | Riots Firing | South America
इक्वाडोर की जेल में अकसर दंगे भड़कते हैं और लोग जान गंवाते हैं.

Riots Erupts in Ecuador Jail: साउथ अमेरिकी देश इक्वाडोर की जेल में एक बार फिर दंगे भड़के हैं. इस दौरान हुई गैंगवार और फायरिंग में 13 कैदियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में जेल का एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल है. वहीं 14 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं, लेकिन जेल में दंगों और गोलियों की गड़गड़ाहट के साथ धमाकों ने एक बार फिर इक्वाडोर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है.

पाकिस्तान की ट्रेन में धमाका, पटरी से उतरे डिब्बे, सामने आया वीडियो

---विज्ञापन---

सामाजिक पुनर्वास जेल का है मामला

प्रांतीय पुलिस के चीफ ने बताया कि इक्वाडोर के एल ओरो प्रांत की राजधानी माचाला शहर में बनी सामाजिक पुनर्वास जेल का मामला है. अलसुबह कैदी नींद के आगोश में थे कि अचानक फायरिंग होने लगी और जोरदार धमाके हुए. इससे जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की नींद खुली तो उन्होंने कैदियों को इधर-उधर भागते देखा. गोलियां चल रही थीं और लाशें बिछी हुई थीं. उन्होंने तुरंत जेल अधिकारियों को सायरन बजाकर सूचना दी.

दंगों का फायदा उठा फरार हुए कैदी

जेल अधिकारियों के पहुंचने तक एक सुरक्षा कर्मी और 13 कैदियों की मौत हो चुकी थी. वहीं कई कैदी घायल हुए, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, वहीं फायरिंग कर रहे कैदियों से हथियार छीनकर जेल के अंदर डाला गया. वहीं जेल में भड़के दंगों का फायदा उठाकर कई कैदी फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं बताया गया है कि मारे गए ज्यादातर कैदी इक्वाडोर के सबसे हिंसक गैंग में से एक,लॉस चोनेरोस गैंग के मेंबर थे.

---विज्ञापन---

फिलिस्तीन को Georgia Meloni ने नहीं दी मान्यता तो इटली में शुरू हुए दंगे, कई शहरों में जमकर प्रदर्शन

इक्वाडोर में दंगे और हिंसा आम बात

बता दें कि इक्वाडोर में अकसर हिंसा और दंगे होते हैं. वहां की जेल भी सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि जेलों में गैंग के मेंबर कैद हैं, जो आपस में भिड़ जाते हैं. इक्वाडोर की माचाला शहर में बनी जेल बहुत बड़ी है और क्षमता से ज्यादा कैदी इसमें रखे गए हैं, ऐसे में ओवरक्राउडिंग के कारण यहां भगदड़ मचने का खतरा बना रहता है. इक्वाडोर में गैंग्स लॉस चोनरोज (Los Choneros) और लॉस लोबोस (Los Lobos) में गैंगवार होती है, जो हिंसा और दंगों में बदलकर कई जानें ले लेती है.

आस-पास रहने वाले लोग दहशत में

बता दें कि जेल में हालात अब कंट्रोल में हैं. जेल के आस-पास का इलाका सील कर दिया गया है. स्थानीय निवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया था, क्योंकि कई कैदी हथियार लेकर जेल से बाहर निकल गए थे, जिनमें से 13 कैदियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन बाकी फरार हो गए. करीब 200 पुलिसकर्मियों ने जेल को घेर लिया है और एक तरह से कब्जा कर लिया है. इक्वाडोर पुलिस ने एक वीडियो जारी करके दिखाया कि पुलिस अधिकारियों के जेल में घुसकर कैदियों को कंट्रोल किया.

First published on: Sep 24, 2025 05:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.