---विज्ञापन---

दुनिया

‘हमास ने नहीं छोड़ा गाजा तो कर देंगे पूर्ण विनाश’, डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी चेतावनी, कुछ घटों में खत्म होगा अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को खत्म करने के लिए हमास को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि हमास ने गाजा पर नियंत्रण छोड़ने से इनकार किया तो उसे पूर्ण विनाश का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने बताया कि इजराइल युद्धविराम योजना पर सहमत हो गया है और अब हमास की पुष्टि का इंतजार है.

Author By: News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2025 23:38
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए हमास को कड़ी चेतावनी दी है. इसे आखिरी चेतावनी माना जा रहा है क्योंकि कुछ ही घंटे बाद हमास को लिया गया अल्टीमेटम खत्म होने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार देर रात तक हमास को शांति वार्ता के लिए हामी भरने की बात कही थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीएनएन से कहा कि यदि हमास ने गाजा पर सत्ता और नियंत्रण छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे पूर्ण विनाश का सामना करना पड़ेगा. डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि यदि हमास सत्ता में बने रहने पर अड़ा रहा तो क्या होगा. इस पर ट्रंप ने कहा है कि तब पूर्ण विनाश होगा.

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हमें जल्द पता चल जाएगा और समय ही बताएगा कि हमास वास्तव में शांति के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बमबारी अभियान को समाप्त करने और राष्ट्रपति के का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं? इस पर ट्रंप ने कहा कि हां, वह तैयार हैं. उम्मीद है कि उनका युद्ध विराम प्रस्ताव वास्तविकता बन जाएगा. ट्रंप ने कहा कि वह युद्धविराम लागू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल और हमास के लिए युद्धविराम योजना को लेकर इजरायल सहमत हो गया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि अब हमास से पुष्टि की प्रतीक्षा हो रही है. ट्रम्प ने कहा कि यदि हमास सहमत हो जाता है तो युद्ध विराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा और बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, बोले- अगर यूक्रेन तक पहुंचाई इस हथियार की मदद तो खत्म हो जाएंगे संबंध

सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत के बाद, इजराइल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है, जिसे हमने हमास को दिखाया और उसके साथ साझा किया है. जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तो युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी और हम वापसी के अगले चरण के लिए परिस्थितियां तैयार करेंगे, जो हमें इस 3,000 साल की तबाही के अंत के करीब ले जाएगा.

First published on: Oct 05, 2025 09:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.