---विज्ञापन---

2 करोड़ साल पहले गायब हो गया था धरती का ये हिस्सा! 10 साल की रिसर्च ने खोला बड़ा राज

Pontus Plate: वैज्ञानिकों ने धरती के एक ऐसे हिस्से का पता लगाया है जो करीब 2 करोड़ साल पहले गायब हो गया था। खास बात यह है कि वैज्ञानिकों को अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। लेकिन, नीदरलैंड्स के भूवैज्ञानिकों की एक टीम ने करीब 10 साल रिसर्च करने के बाद इस हिस्से के बारे में अहम जानकारियां हासिल की हैं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jul 16, 2024 17:24
Share :
Earth
Earth

किसी जगह की जियोलॉजिकल हिस्ट्री समझने, दुर्लभ मेटल्स का पता लगाने और भविष्य के नेचुरल प्रोसेस का अनुमान लगाने के लिए जियोलॉजिस्ट्स टेक्टोनिक प्लेट्स का अध्ययन करते हैं। साल 2023 में नीदरलैंड्स की अट्रेक्ट यूनिवर्सिटी के भूवैज्ञानिकों ने पैसिफिक प्लेट की स्टडी करते हुए एक बड़ी खोज कर डाली थी। टीम को एक बहुत बड़ी टेक्टोनिक प्लेट के बारे में पता चला था। उन्होंने इसे Pontus Plate नाम दिया है। इस खोज पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट गोंडवाना रिसर्च जर्नल में हाल ही में प्रकाशित हुई है।

पोंटस प्लेट के लिए रिसर्च करीब 1 दशक पहले अंजाने में हुई थी जब रिसर्चर्स को साइस्मिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए धरती के मैंटल में काफी गहराई में मौजूद पुरानी टेक्टोनिट प्लेट्स के कुछ हिस्से मिले थे। इस टेक्नोलॉजी में धरती के अंदर की तस्वीरें बनाने के लिए भूकंपों या धमाकों से बनीं साइस्मिक वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्चर्स की टीम ने जापान, बोर्नियो, फिलीपींस, न्यू गिनी और न्यूजीलैंड में माउंटेन बेल्ट्स की विस्तृत जांच शुरू की ताकि खोई हुई प्लेट्स को रिकंस्ट्रक्ट किया जा सके।

---विज्ञापन---

कहां से कहां तक थी ये प्लेट?

10 साल से ज्यादा समय तक चली इस स्टडी के दौरान टीम ने उत्तरी बोर्नियो में भी फील्डवर्क किया था जहां उन्हें इस पहेली का सबसे अहम पीस मिला। उन्होंने वहां की चट्टानों की मैग्नेटिक प्रॉपर्टीज की जांच की ताकि यह पता चल सके कि उनका निर्माण कब और कहां हुआ था। मैग्नेटिक फील्ड की स्टडी से एक ऐसी टेक्टोनिक प्लेट के बारे में पता चला जिसके बारे में अब तक दुनिया अंजान थी। ये प्लेट मूल रूप से दक्षिणी जापान से न्यूजीलैंड तक फैली हुई थी। इसका अस्तित्व शायद 15 करोड़ साल तक रहा होगा।

2 करोड़ साल पहले गायब हुई

लेकिन, समय के साथ यह प्लेट सिकुड़ती गई और करीब 2 करोड़ साल पहले यह गायब हो गई थी। रिसर्च टीम की अगुवाई करने वाली सुजैन वैन जी लेगमाट का कहना है कि हमने धरती के सबसे कॉम्प्लिकेटेड टेक्टोनिक प्लेट वाले क्षेत्र की स्टडी की जो फिलीपींस के आस-पास है। यह देश अलग अलग प्लेट सिस्टम वाले एक कॉम्प्लेक्स जंक्शन पर है। यह लगभग पूरी तरह से समुद्री क्रस्ट से भरा है लेकिन कुछ हिस्से समुद्र तल से ऊपर हैं और अलग-अलग समय की कई चट्टानें दिखती हैं। यह खोज बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: पेशाब बुझाएगी प्यास! अंतरिक्ष यात्रा की बड़ी दिक्कत दूर कर सकता है नया स्पेस सूट

ये भी पढ़ें: जितनी देर में कपड़े पहनेंगे उतने में चार्ज हो जाएगी कार! क्रांति ला सकती है नई बैटरी

ये भी पढ़ें: आंख जैसे दिखने वाले इस ग्रह पर हो सकता है जीवन! वैज्ञानिकों ने ढूंढा अनोखा प्लैनेट

ये भी पढ़ें: अगले साल होगी विनाश की शुरुआत! क्या कहती हैं Baba Vanga की भविष्यवाणियां?

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Jul 16, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें