---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान ने मार गिराए 13 आतंकी, खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा एजेंसियां ने लिया एक्शन

पाकिस्तान ने ये दावा किया है कि उनके सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 13 आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान ने कहा कि सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर अलग-अलग अभियान चलाए, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 16, 2026 08:51
Pakistan Killed 13 terrorist
Credit: Social Media

आतंकवादियों के पनागहगार कहे जाने वाले पाकिस्तान ने बड़ा दावा किया है. उसने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अलग-अलग अभियान चलाए. उसने दावा किया कि सेना ने रात के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में दो बार हमले किए, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि ये अभियान 13 और 14 जनवरी की दरमियानी रात को खैबर पख्तूनख्वा में चलाए गए.

ये भी पढ़ें: ’50 साल तक पाकिस्तान की तरफ आंख नहीं उठा पाएगा भारत’, PAK में छिपे आतंकी रऊफ की गीदड़भभकी

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने जारी किया बयान

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में फितना अल ख्वारिज से संबंधित 13 आतंकी मारे गए. उन्होंने कहा कि बन्नू जिले में खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की और आठ आतंकवादी मारे गए. कुर्रम जिले में एक दूसरे अभियान में पांच और आतंकवादियों को मार गिराया गया.

ये भी पढ़ें: भारतीय आर्मी चीफ की हुंकार से हड़बड़ाया मुनीर, हाई अलर्ट पर है पाकिस्तानी सेना… आखिर किस बात का डर?

---विज्ञापन---

आतंकवादी हमले बढ़े हैं- पाकिस्तान

पाकिस्तान की कार्रवाई बलूचिस्तान के कलात जिले में इसी हफ्ते की शुरुआत में हुए एक और अभियान के बाद की गई है, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तान का दावा है कि लगातार सैन्य दबाव के बावजूद, आतंकवादी हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज की एक हालिया रिपोर्ट में पाया गया कि पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में 2025 में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि आतंकवादी हमलों में हुई मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

First published on: Jan 16, 2026 08:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.