Pakistani cleric Masood Rehman Usmani gunned down: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक मौलवी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने गौरी शहर के पास मौलवी को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। मौलवी का नाम मसूद रहमान उस्मानी था। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर वह जांच में जुटी है।
घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस तैनात
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की हत्या करने वाले हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। । आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। कई देशों के दूतावासों ने अपने नागरिकों को इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। हमलावरों ने पांच जनवरी की शाम करीब चार बजकर 11 मिनट पर घटना को अंजाम दिया।
#Islamabad
Cctv footage of target killers who martyred religious scholar Masood ur Rehman usmani sb..#Pakistan #terrorism pic.twitter.com/yDOzfiIC8s---विज्ञापन---— shahmir khan (@shahmir52_khan) January 5, 2024
मौलाना मसूद रहमान उस्मानी कौन था?
मौलाना मसूद रहमान उस्मानी सुन्नी उलेमा परिषद में उप सचिव था। यह परिषद पाकिस्तान द्वारा सिपाह-ए-सहाबा चरमपंथी समूह को गैरकानूनी घोषित करने के बाद अस्तित्व में आई थी। अधिकारियों ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस्मानी की हत्या के पीछे कौन था। उनके जनाजे में शामिल लोगों को शियाओं और ईरान के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
हवा में अचानक टूटी प्लेन की खिड़की, फिर पायलट ने ऐसे बचाई 180 लोगों की जान
ट्रेन के बाद अब स्कूल फूंका, बांग्लादेश में चुनाव से एक दिन पहले जमकर बवाल