---विज्ञापन---

बिलावल भुट्टो जरदारी कौन हैं, जिन्हें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बनाया PM पद का उम्मीदवार

Who is Bilawal Bhutto Zardari in Hindi: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को अपना पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2024 19:05
Share :
bilawal bhutto zardari
Bilawal Bhutto Zardari बने पाकिस्तान में PM पद के उम्मीदवार

Who is Bilawal Bhutto Zardari in Hindi: पाकिस्तान में इस साल होने वाले नेशनल इलेक्शन को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान  पीपुल्स पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की हुई बैठक में बिलावल भुट्टो के नाम को मंजूरी दी गई। इसी दौरान पीपीपी का चुनावी घोषणापत्र भी जारी किया गया।

बिलावल भुट्टो के नाम पर बनी सहमति

---विज्ञापन---

पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में सीईसी की एक हाइब्रिड बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के चुनाव अभियान, घोषणापत्र, देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और अन्य दलों के साथ गठबंधन की संभावना पर चर्चा की गई। इसी बैठक के दौरान आसिफ अली ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में बिलावल भुट्टो के नाम का प्रस्ताव दिया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपना समर्थन व्यक्त किया।

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

बिलावल भुट्टो ने चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद कहा कि वह आतंकी खतरे के बावजूद चार प्रांतों में पीपीपी का चुनाव अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह उन सभी नीतियों को खत्म कर देंगे, जिसने पाकिस्तान में आतंकवाद को फिर से पनपने दिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़े उद्योगों को दी जाने वाली 1500 अरब पाकिस्तानी रुपये की सब्सिडी को हटाने और इसे किसानों के हित में लगाने की कसम खाई।

कौन हैं बिलावल भुट्टो जरदारी?
बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता आसिफ अली देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वे पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो और उनकी पत्नी नुसरत भुट्टो के पोते हैं। बिलावल का जन्म 21 सितंबर 1988 को कराची में हुआ था। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और राशिद स्कूल फॉर ब्वॉयज, क्राइस्ट चर्च से पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़ें: क्‍या Sex Offender संग रिश्‍तों की वजह से Melinda और Bill Gates का हुआ तलाक? वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

मां की गोली मारकर हत्या

बिलावल की मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो थीं, जिनकी 2007 में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिलावल उस समय महज 19 साल के थे। बिलावल के नाम सबसे कम उम्र (33 साल) में विदेश मंत्री बनने का रिकॉर्ड भी है। वे 2008 में पहली बार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए चुने गए। इमरान खान की सरकार को हटाने में भी बिलावल ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: ‘बिल क्लिंटन को पसंद थीं जवान लड़कियां’ Sex Offender की लिस्‍ट से US में भूचाल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें