Peshawar Suicide Bomb Blast : पाकिस्तान के पेशावर में रविवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत होने और एक के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह धमारा पेशावर की नासिर बाग रोड पर स्थित बोर्ड बाजार इलाके में हुआ। बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारे गए लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी थे।
Deadly blast hits Pakistani city of Peshawar.
The blast in Peshawar, the capital of Khyber Pakhtunkhwa province, wounded one person believed to be in a critical condition.#Peshawar Imran khan pic.twitter.com/KkHTaltM2b---विज्ञापन---— 🇵🇸بنتِ نصیر (@bint_i_Naseer) March 10, 2024
जानकारी के अनुसार घायल हुए शख्स को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। घटना स्थल की जांच की जा रही है और एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। अभी तक इस धमाके की किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन ने इस हमले की निंदा की है और पुलिस से मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Breaking News🚨🚨
Explosion on Nasir Bagh Road, Peshawar in which 2 person Dead, 1 Injured in Apparent Suicide Bombing
Why it’s always in Peshawar #Peshawar pic.twitter.com/N7WcbmgJLI— Mahnoor Zehra 🍁🕊 (@mahnoor_zehra72) March 10, 2024
ये भी पढ़ें: किस तरह तीन महीने में 4000 करोड़ डॉलर गंवा बैठे एलन मस्क?
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: किस तरह चेस चैंपियन से रूस में ‘आतंकी’ बन गए गैरी कास्पारोव